अनुभूति : जंगल से बहुत प्यार करेंगे ….

जंगल रोमांचकारी रंगभूमि है जहाँ अनेक पात्र बोलते, सुनते, देखते, चलते, खाते और रहते हैं। यह पात्र सीमेंट और ईंट से घर नहीं बनाते बल्कि खुले आसमान के नीचे आनन्द में बसे हैं। बस इसी जंगल में जीव जन्तुओं को देखना, सुनना और समझना प्रकृति भ्रमण है। ईकोपर्यटन प्रकृति की सुन्दरता का आनन्द लेते हुए पर्यावरण के लिये जागरूकता पैदा करना ही मुख्य उद्देश्य है। इसीलिये शान्तिपूर्ण प्रकृति भ्रमण का आनंद लें ताकि जिस सुंदरता से जंगल जीता है, वह आप भी समझेंगे तो जंगल से बहुत प्यार करेंगे ….

इको पर्यटन बोर्ड द्वारा वन विभाग छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में ” मैं भी बाघ “ की थीम पर एक दिवसीय इको कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ सिल्लेवानी अनादि बुधोलिया ने की।

वन परिक्षेत्र सिल्लेवानी अंतर्गत ग्राम सीतापार पागड़ी के गौमुख मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 120 छात्रों को बीट सीतापार में वन भ्रमण कराया गया। कैम्प में मास्टर ट्रेनर जे पी शिवहरे सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक, एसडीओ अनादि बुधोलिया एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी सिल्लेवानी राजेन्द्र श्रीवास द्वारा विद्यार्थियों को वन्यप्राणी औषधि, पर्यावरण, ग्लोबल वार्मिंग जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर रोचक जानकारियां दी गई।

वनभ्रमण के पश्चात विभिन्न पर्यावरण संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद पुरस्कार वितरण और शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।