पुरातात्विक महत्व के स्थलों के प्रति जागरूकता ..

जिले के पर्यटन स्थलों को प्रमोट करने की दिशा में श्रृंगेरी पर्यटन विकास समिति, जिला पुरातत्व एवं पर्यटन विकास परिषद सिंगरौली के द्वारा दर्शनीय स्थल, जिले के पुरातात्विक महत्व के स्थलों के प्रति जागरूकता, विशेषकर विद्यार्थियों को अपने धरोहर के महत्व को स्थापित करने की दृष्टि से दिनांक 12 और 13 जनवरी 2024 को लगभग जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित वर्दी के किले, गोपद और सोन के संगम, ग्राम धरौली में आस्था के स्थल रामलला मंदिर तथा धौलागिरी के पुरापाषाणयुगीन गुफाओं और शैल चित्रों के दिग्दर्शन कार्यक्रम के तहत शासकीय राजमाता राजनारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिंगरौली एवं शासकीय महाविद्यालय माला के 80 विद्यार्थियों को भ्रमण कराया गया।

धौलगिरी ट्रैकिंग के अंतर्गत यह भ्रमण अत्यंत सार्थक रहा, नई जानकारियां एवं जिले की पुरातात्विक, प्राकृतिक धरोहरों और सांस्कृतिक विरासत के प्रति सकारात्मक रुझान देने वाला रहा। यह जिले के पर्यटन स्थलों के भरण के कैलेंडर के तहत आयोजित किया गया।

आगामी माहों में इसे और भी आयोजन पुरातात्त्विक स्थलों, तीर्थ स्थल, नदियों और प्राकृतिक केंद्रों में होंगे।