जिले में मौसम का मिजाज बिगड़ा ..

बीते एक सप्ताह से मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के साथ दिनभर तपिश बनी रही। आज छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न विकासखंड में शाम के समय तेज हवा के साथ बारिश हुई। यहां 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि प्रदेश के कुछ हिस्से में आगे भी चमक गरज के साथ बारिश होन बताया जा रहा है ….

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बैतूल और पंढुर्ना, पेंच में लगातार बिजली चमकने (हवा की गति 70 किमी प्रति घंटा) के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है, साथ ही सिवनी, दक्षिण छिंदवाड़ा, मंडला/कान्हा, डिंडोरी और अनूपपुर, अमरकंटक में मध्यम गरज के साथ बारिश होने (हवा की गति 50 किमी प्रति घंटा) और शहडोल, उमरिया, बांधवगढ़, कटनी, बालाघाट, सीधी और सिंगरौली जिलों में रात के समय बिजली चमकने के साथ हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बने स्ट्रॉन्ग सिस्टम का असर मध्यप्रदेश पर भी है। पिछले 4 दिन से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है, जो 25 अप्रैल तक होती रहेगी। 26 अप्रैल से एक और सिस्टम एक्टिव हो सकता है। इस वजह से अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी बारिश होने का अनुमान है।

तेज बारिश के आसार : मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। वहीं, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस कारण बारिश का सिस्टम स्ट्रॉन्ग हो गया है। इससे आने वाले 2 से 3 दिन तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 26 अप्रैल से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा।

 बारिश के आसार : 24 अप्रैल को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश की संभावना व्यक्त की है। 25 अप्रैल को भोपाल, धार, इंदौर, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुरकलां जिले में बारिश होगी।