भारिया लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे..

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान अंतर्गत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम जनमन के लाभार्थियों से संवाद किया गया। इस दौरान उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम आवास योजना ग्रामीण के  एक लाख हितग्राहियों के खातों में आवास निर्माण के लिए 540 करोड़ रुपए की प्रथम किश्त की राशि और 20 करोड़ रुपए की लागत के 405 वन धन विकास केंद्रों, 126 करोड़ रुपए की लागत के 916 आंगनबाड़ी केंद्रों, 270 करोड़ रुपए की लागत के 450 मल्टीपरपज सेंटर्स, 34 करोड़ रुपए की लागत के 100 मोबाइल मेडिकल यूनिट, 240 करोड़ रुपए की लागत से 503 टोलों में 206 मोबाइल टॉवर सहित अन्य निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की….

छिंदवाड़ा जिले के भारिया जनजातीय पी.वी.टी.जी. के हितग्राहियों के जीवन में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) के अंतर्गत जिले से भेजे गए विभिन्न निर्माण कार्य भी शामिल हैं। जिले के तामिया में 1431.20 लाख रुपए की लागत से एक कौशल विकास केंद्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 1846 हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए 2 लाख रुपए के मान से 3692 लाख रुपए की राशि, ग्राम पचकोला में एक आंगनबाड़ी केंद्र संचालन की स्वीकृति, नल से स्वच्छ जल परियोजना के अंतर्गत 1295.94 लाख रुपए के 77 कार्यों की स्वीकृति, 60 लाख रुपए की लागत से 14 वन धन विकास केंद्रों, एक मल्टीपरपज सेंटर, एक मोबाइल मेडिकल यूनिट और एक मोबाइल टावर की स्वीकृति कार्यक्रम में प्रदान की गई।

पीएम जनमन अभियान के अंतर्गत जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में म.प्र. भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश कुमार अंगारिया के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भारिया लाभार्थी शामिल हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के लाइव संवाद कार्यक्रम को देखा और सुना। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा मिली सौगातों से कार्यक्रम में उपस्थित भारिया लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और कई लाभार्थियों ने मंच से अपने अनुभव साझा कर अपनी खुशी जाहिर भी की। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा विभिन्न भारिया लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप मंच से भी पी.वी.टी.जी. प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आवेदन प्राप्त करने और योजनाओं की जानकारी देने हेतु एवं वनोपज विक्रय हेतु स्टॉल्स भी लगाए गए थे तथा भारिया हितग्राहियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया था।

भारिया लाभार्थियों को हितलाभों का वितरण- पीएम जन मन महाभियान के अंतर्गत आज आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा मंच से प्रतीक स्वरूप विभिन्न योजनाओं के भारिया हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए जिसमें 2-2 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा, किसान क्रेडिट कार्ड, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन खाता, सिकल सेल कार्ड, वन धन विकास केंद्र, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना और पीएम आवास योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।