बिषाक्त फलाहार करने से पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती ..

महाशिवरात्रि के पर्व पर कल रात में परिवार के सभी सदस्यों ने दिन भर के उपवास के बाद ख़ुशी-ख़ुशी फलाहार करने के बाद सो गए देर रात में परिवार के हरएक सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी सभी को उल्टियाँ और दस्त की एक से लक्ष्ण होने से अलसुबह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया , इलाज के बाद सभी की हालात में सुधार है ….

मामला सुधीर इधाते रामाकोना (छिंदवाडा ) निवासी उसके परिवार के सभी छह सदस्य में कीर्ति सुनील इधाते, सोनाली अनिल इधाते, मोनिका राजेंद्र इधाते हैं। सुधीर ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर परिवार के सभी सदस्य उपवास थे। शाम को रजगिरा और सिंगाड़े की आटे की पूरी और टमाटर की चटनी बनाई थी। रात नौ बजे सभी ने मिलकर यह फलाहर की। फलाहार करने के बाद सभी लोग सो गए। अलसुबह चार बजे करीब सभी को एक के बाद एक उल्टियां होने लगी।

इसके बाद सभी सदस्यों को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने सभी का इलाज किया। इलाज के बाद सभी की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें एक भी बच्चा शामिल नहीं है। उन्होंने बताया कि बच्चों का उपवास नहीं था। इसलिए किसी भी बच्चे को कुछ नहीं हुआ। इधाते परिवार के सभी सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी है।फिलहाल सभी की हालत में सुधार है। उचित इलाज के बाद  फूड पॉइजनिंग का खतरा कम हो गया है।