सिवनी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प सील ..

जिला प्रशासन इन दिनों जबरदस्त एक्शन में है लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही से गलत या नियम विरुद्ध काम करने बाले सकते में है ! ऐसा ही आज दोपहर में छिंदवाड़ा शहर के सिवनी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प में राजस्व विभाग ने दबिश दी। डायवर्जन राशि जमा नहीं करने के चलते दबिश दी गई। डायवर्जन राशि जमा नहीं करने पर रिलायंस पेट्रोल पम्प सील किया गया….

तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे ने बताया कि रिलायंस पेट्रोल पंप संचालक मिहिर पंड्या को ढाई लाख रुपए की बकाया डायवर्सन राशि जमा करने नोटिस जारी किया गया था। पेट्रोल पंप संचालक ने बकाया राशि जमा नहीं की थी। इसके चलते पेट्रोल पम्प को सील करने की कार्रवाई की गई थी।
तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे ने बताया कि वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते बड़े बकायादारों पर कार्रवाई की जा रही है। पेट्रोल पंप संचालक को पहले नोटिस दिया गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके चलते आज उन पर यह कार्रवाई की गई। पेट्रोल पंप संचालक ने जमीन का डायवर्जन कराया था जिसकी लगभग ढाई लाख रुपए की राशि बकाया है। बार-बार उन्हें दिया गया लेकिन उन्होंने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही बकाया राशि जमा की गई। इसी के चलते उन पर कार्रवाई की गई है।