शहपुरा में मतदान का अघोषित बहिष्कार ….

आजादी के बाद इस 16 वी विधानसभा चुनाव में पहली बार छिंदवाडा जिले में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया गया ! मामला छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शहपूरा का बताया जा रहा है ! दिनभर जिला प्रशासन के आलाधिकारी ग्रामीणों को समझाते रहे परन्तु ग्रामीण टस से मास नही हुए ….

सुबह होने के साथ ही जिले भर में छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया और शाम 5 बजे तक 76 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है । समाचार लिखे जाने तक मतदान कुछ पोलिंग बूथों पर मतदान कल रहा है । किन्तु इस विधानसभा का गांव ” शहपुरा” के मतदान केंद्र में शाम 5 बजे तक एक भी वोट नही पड़ा था। इस स्थिति ने अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। एस डी एम और तहसीलदार इस गांव का दौरा कर आ चुके हैं। शहपूरा गांव के मतदान केंद्र में 1063 मतदाता है। हैरत की बात है कि एक भी मतदाता यहां के मतदान केंद्र में वोट डालने नही गया।

ज्ञात हो कि शहपूरा गांव कांग्रेस के नेता ” बंटी पटेल” का गांव है। बंटी पटेल ने कांग्रेस से चौरई से टिकट मांगा था। परन्तु कांग्रेस का टिकट ना मिलने पर ” निर्दलीय ” मैदान में है। उनकी मैदान में उपस्थिति ने कांग्रेस- भाजपा दोनो दलों के उम्मीदवारों को संकट में डाल दिया है। बताया गया कि पूरा गांव अब ना तो कांग्रेस को वोट देना चाहता है ना ही भाजपा को । ऐसे में गांव के मतदाता गांव के स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में कोई नही गया , मतदान दल मतदाताओं की वाट जोहता रहा । यह अघोषित रूप से चुनाव का बहिष्कार है..