हिंसा और गोलीचालन के बीच प्रदेश में लगभग 74 % मतदान ..

आज प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान के पूर्व और मतदान के दौरान कई जगह से हिंसा और गोली चलाने की ख़बरें सामने आई। सबसे ज्यादा मारपीट और उपद्रव की जानकारी मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा से मिली , जहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं। इसके अलावा छतरपुर और मुरैना में भी गोलियां चलने की खबरें हैं। संभावित गड़बड़ियों को देखते हुए ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के कई उम्मीदवारों को नजरबंद किये जाने की खबरे छन कर आई है ।

प्रदेश के अन्य जिले जिसमे झाबुआ, नर्मदापुरम में भी भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। छतरपुर जिले की राजनगर सीट से उम्मीदवार नाती राजा के ड्राइवर सलमान की हत्या होने की शिकायत की गई। जबकि दिमनी और मुरैना में भी गोली चालन की खबरे सामने आई है ।

जानकारी के मुताबिक जब पुलिस से स्थिति काबू में नहीं आई तो CRPF ने मोर्चा संभाला और गड़बड़ी करने वालों को पकड़ा। मुरैना जिले की हाईप्रोफाइल सीट दिमनी में सुबह दो बार फायरिंग हुई, जिसमें 4 लोग घायल हुए। उधर दिमनी में ही भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच ट्रैक्टर पर साउंड बजाने को लेकर विवाद हुआ जिसमें गोलियां चली। झाबुआ में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रांत भूरिया की गाड़ी पर जमकर पथराव किया। नर्मदापुरम के माखन नगर में भी भाजपा कार्यालय में तोडफ़ोड़ की गई। महू में कांग्रेस के दो कार्यकर्ता आपसी मारपीट में घायल हुए। इंदौर की भी सीट नंबर-3 और नंबर-4 में विवाद और भगदड़ जैसे घटनाओं को अंजाम दिया गया।

संवेदनशील इलाकों के कई उम्मीदवार नजरबंद :-

प्रदेश के चंबल क्षेत्र के जिलों में चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने उम्मीदवारों को ही नजरबंद कर दिया। भिंड की लहार विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ गोविंद सिंह, भाजपा के अंबरीश शर्मा और बसपा के रसालसिंह रेस्ट हाउस में नजर बंद किए गए। भिंड से भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह कुशवाह, बसपा के संजू कुशवाह और कांग्रेस उम्मीदवार राकेश चौधरी, अटेर के भाजपा उम्मीदवार अरविंद भदौरिया, कांग्रेस के हेमंत कटारे, मुरैना में भाजपा उम्मीदवार एदल सिंह कंसाना को प्रशासन ने सुरक्षा और गड़बड़ी को देखते हुए नजरबंद किया। विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान अशांति के साथ मतदान सम्पन्न हुआ

इस तरह आज मध्यप्रदेश में लगभग 74 फ़ीसदी से अधिक मतदानहोने के समाचार है , जिसमे सबसे अधिक 85. 49 प्रतिशत वोट सैलाना और सबसे कम भिंड विधानसभा क्षेत्र में 50. 41 फ़ीसदी हुआ ! ये आंकड़े मतदान दलों के कल तक वापसी के बाद आंशिक रूप से बदल सकते है