19 अप्रेल को होगा नकुलनाथ और विवेक (बंटी) साहू के भाग्य का फैसला ..

लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन की दुदंभी बज गई है ! जैसा की पहले से अनुमान था कि 2019 लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी मध्यप्रदेश में चुनाव कई चरणों में होंगे , आखिर वही हुआ ! आज दोपहर बाद चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता में खुलासा कर दिया की इसबार चुनाव चार चरणों में होंगे , जिसकी शुरुवात प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों से 19 अप्रेल से होने जा रही है, जो आगामी 13 मई को अंतिम चरण के मतदान के साथ समाप्त होगी , वहीं मतगड़ना 4 जून मंगलवर को होना तय है ! अब देखने बाली बात यह होगी की मंगलवार को होने बाली मतगड़ना किस पार्टी के लिए मंगलकारी और किसके लिए अमंगलकारी होने जा रही है ….राकेश प्रजापति

चुनावों की तारीख की घोषणा के साथ ही आज से आदर्श आचरण संहिता भी लागू हो गई है ! देश की आवाम सभी राजनैतिक दलों से आपेक्षा करती है कि वे इस कालखण्ड में आदर्श आचरण प्रस्तुत करेंगे …

प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में होंगे चुनाव :- मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीट, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीट और चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी।

भोपाल, ग्वालियर में 7 मई, इंदौर, उज्जैन सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी। मध्यप्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

छिंदवाडा से नकुलनाथ और विवेक (बंटी)साहू के भाग्य का फैसला :-  छिंदवाड़ा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ और विवेक (बंटी) साहू के भाग्य का फैसला छिंदवाडा और पांडूर्ना जिले के मतदाता करेंगे !