“शंकरवन”में लगी पारिस्थितिकीय तंत्र की पाठशाला..

छिंदवाडा वनव्रत  के वन परिक्षेत्र बिछुआ अंतर्गत “शंकरवन’ में मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में  अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 130 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य की जानकारी एवं अनुभवों के माध्यम से पारिस्थितिकीय तंत्र के घटकों की व्याख्या, पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता, पक्षी दर्शन, वन औषधी एवं वन प्रबंधन की सामान्य जानकारी एवं अनुभव प्रदान किया गया ….

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभांरभ मां सरस्वती की पूजा अर्जना की गई तत्पश्चात कार्यकम में विद्यार्थियों ने प्रातः नेचर ट्रेल विचरण एवं वनभ्रमण किया !प्राकृतिक क्षेत्र में प्रकृति पथ-गमन एक रोमांच पैदा करने वाली गतिविधि है, इस दौरान स्कूली बच्चों ने जंगल में बने निर्धारित मार्गो (Trails) पर पैदल भ्रमण करते हुए जंगल में पाई जाने वाली जैव विविधता (Bio-Diversity) जैसे- पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, कीट-पंतगे, रीढ़हीन प्राणी (inverterates), उभयचर (ambhibians) तथा सरीसृप (reptiles) आदि की गतिविधियों को प्रत्यक्ष रूप से देखा तथा उनके अप्रत्यक्ष प्रमाणों (indirect evidences) जैसे घोंसले, विष्ठा बाल, पदचिन्ह, खरोंच के निशान व खाये हुए भोजन के अवशेष द्वारा उनकी उपस्थिति का अनुभव किया ।

प्रेरक श्री अतुल शर्मा, वनरक्षक द्वारा इन जीवन-जंतुओं की गतिविधियों का उनके जीवन व पारिस्थितिकी तंत्र में उनके महत्व की विस्तृत जानकारी बड़े ही रोचक ढंग से दी साथ ही विभिन्न जीवों की पहचान, भोजन, आदतें व्यवहार, स्पर्धा, वितरण व उनके बीच खाद्य श्रृंखला व खाद्य जाल में अंतःक्रियाओं (Interaction) के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की ।

अनुभूति कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रकृति से छेड़छाड़ किए बिना प्रकृति का आनंद लेने का अवसर प्रदान करना तथा प्रकृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर व उन्हें प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रेरित करना। विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण के प्रति सकारात्मक योगदान हेतु प्रेरित करना तथा विद्यार्थियों के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुँचाना। विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में सम्मिलित पर्यावरण व विज्ञान आधारित विषय वस्तुओं का प्रत्यक्ष अनुभव कराना व विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।

दोपहर भोजन उपरांत क्विज प्रतियोगिता, अनुभति कार्यकम से संबंधित प्रश्ननंच कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिरसा लिया तदुपरान्त बच्चों का पुरूरकार वितरण किया गया कार्यक्रम में श्रीमती श्याही बाई पति रामाधार उईके कार्यक्रम में सम्मिलित रहे, तथा वन एवं वन्यप्राणियों विषयों में अपना उद्‌बोधन दिया एवं उपस्थित विद्यार्थियों को वन संरक्षण के प्रति जागरूक किया तथा कार्यकम की समाप्ति की गई।

अनुभति कार्यक्रम श्री मधु व्ही. राज वनसंरक्षक छिंदवाड़ा वनवृत्त के मागदर्शन में एवं श्री एल.के. वासनिक वनमंडलाधिकारी दक्षिण छिंदवाड़ा के निर्देशन में किया गया, जिसमें शासकीय हाई स्कूल तुमडागढी, शास, माध्यमिक शाला सामरबोह विद्यालयों के लगभग 120 बच्चों ने भाग लिया। इस सफल आयोजन में श्री अनादि बुधोलिया, उवनमंडलाधिकारी सिल्लेवानी, सुश्री करिश्मा शेख परिक्षेत्र अधिकारी बिछुआ, श्री रामकिशन गोदेवार, परिक्षेत्र सहायक खमारपानी, श्री शेषराव उईके, परिक्षेत्र सहायक आमाकुही एवं विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षिकाएँ एवं वन परिक्षेत्र बिछुआ के समस्त स्टॉफ की उपस्थिति रही है।