जहां पांव पड़े राहुल के, वहां-वहां बंटाधार : शिवराज

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा को संबोधित कर राहुल गांधी की न्याय यात्रा और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा, जहां पांव पड़े राहुल के वहां-वहां बंटाधार हुआ। पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले ही ममता बनर्जी ने कहा, हम कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देंगे। वहीं, जब यात्रा पंजाब पहुंची तो आप पार्टी ने साफ शब्दों में मना कर दिया और बिहार के सीएम नीतीश इस गठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए हैं..

लोकसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने विदिशा पहुंचे शिवराज ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर देश में 400 से अधिक सीटों पर जीत कर एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। अगर बात करें तो प्रदेश में भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2014 में 27 और 2019 में 28 सीटें हासिल की थी। इस बार के चुनाव में पूरी 29 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

श्री चौहान ने कहा भाजपा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे सेनापति के रूप में नरेंद्र मोदी हैं। लेकिन हम को लगता है कि विपक्ष से तो सेनापति ही गायब है। जो लोग राज्य में कुश्ती करते हैं, उन्होंने दिल्ली में गठबंधन बनाकर दोस्ती कर ली, न तो उनका सिद्धांत और न ही विचारधारा मेल खाती है। देश में चल रही मोदी लहर को रोकने के लिए सब एकजुट हो गए हैं, लेकिन धीरे-धीरे सब अलग हो रहे हैं।

इंडिया गठबंधन की हालत ये हो गई है कि दिल के टुकड़े अरमान बिखारता नजर आ रहा है। कोई इधर और कोई उधर, बैंगन की तरह लुढ़क रहे हैं। शिवराज ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने अपनी कोई योजना नहीं बनाई है। जो अपना कल्याण नहीं कर सकते वो देश का भला करेगें? अगर भारत ऐसे लोगों के हाथ में गया तो जो आज देश में तेजी के साथ विकास हो रहा है वो रुक जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय अब भारत का है, अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराज गए हैं।