सांसद निवास पर करवा चौथ व्रत पूजन..

पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ के निज निवास शिकारपुर कमलकुंज में आज करवा चौथ व्रत पूजन का आयोजन किया गया। कार्तिक महीने की चतुर्थी तिथि पर मनाये जाने वाले इस पर्व को श्री नकुल-कमलनाथ के निवास पर हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। श्रीमती प्रियानाथ की उपस्थिति में हुये इस भव्य आयोजन में नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में सौभाग्यवती महिलायें सम्मिलित हुई….

श्रीमती प्रियानाथ ने सुहागिन महिलाओं का अपने निवास पर तिलक लगाकर व सौभाग्य का प्रतीक लाल चुनरी भेंट कर आत्मिक स्वागत किया, जिसके पश्चात समस्त महिलाओं ने भगवान शंकर, माता करवा एवं भगवान श्री गणेश की पूजन की सम्पूर्ण तैयारियां की। सौभाग्यवती महिलाओं ने सामूहिक रूप से विधि विधान पूर्वक भगवान शंकर, मां करवा एवं भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु व स्वास्थ्य जीवन के लिये कामना की।

ज्ञात हो कि करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलायें सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक कठिन व्रत करती है और रात में चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती है। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सौभाग्यवती महिलाओं को श्रीमती प्रियानाथ ने सम्बोधित करते हुये कहा कि यह पर्व पति-पत्नी के अटूट प्रेम का पर्व है, उन्होंने उपस्थित महिलाओं को करवा चौथ का उपहार भेंट करते हुये शुभकामनायें भी दी।आयोजन में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी सहित महिला कांग्रेस की अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व कांग्रेस परिवार की सदस्यगण उपस्थिति रहीं।