भाजपा ने दिया  महंगाई का एक और तोहफा- ओक्टे

छिन्दवाड़ा // समाज का प्रत्येक वर्ग महंगाई से जूझ रहा है, आय सीमित है और रोजमर्रा की सामग्रियों के दाम प्रतिदिन आसमान छू रहे हैं। वर्तमान में डबल इंजिन की भाजपा सरकार ने जिले की जनता को दीपावली से ठीक पहले एक और महंगाई का तोहफा दिया है। सरकार ने व्यवसायिक रसोई गैस सिलेण्डरों के दामों में 100 रुपये प्रति सिलेण्डर का इजाफा कर दिया है। पेट्रोल और डीजल के दाम पहले से ही आम आदमी की कमर तोड़ रहे हैं, बिजली की दरों में की गई बढ़ोत्तरी से समाज का हर वर्ग आर्थिक रूप से टूट रहा है..

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने अपने जनसम्पर्क के दौरान व्यक्त किये।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने आज ग्राम मानेगांव, मोआदई, डुंगरिया और गांगीवाड़ा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क साधते हुये श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ के विकास कार्यों से आमजन को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि श्री नकुल-कमलनाथ के द्वारा छिन्दवाड़ा के लिये स्वीकृत की गई विकास की योजनाओं पर भाजपा ने विराम लगा दिया है, किन्तु हम सभी के सामूहिक प्रयासों से दिसम्बर माह में श्री कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी पुरानी योजनायें प्रारम्भ होगी साथ ही सभी वचन भी पूरे किये जावेंगे। जनसम्पर्क में श्री ओक्टे के साथ कांग्रेस के स्थानीय नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।