दो सड़क हादसों में एक की मौत ..

छिंदवाड़ा में दो सड़क हादसों में एक मौत हो गई। दो बाइक्स आमने-सामने से टकराई, जिससे एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर घायल है। तेज रफ्तार, लापरवाही और नियमों का पालन नहीं करने के चलते फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार शाम जुन्नारदेव से चिकलमऊ मार्ग पर हुए इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उसके साथी सहित दूसरे वाहन में सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है….

जानकारी के मुताबिक जुन्नारदेव पुलिस ने बताया कि वार्ड दो पुरानी बस्ती निवासी 35 वर्षीय शेखर कुमार पिता जुग्गा शीलू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह जुन्नारदेव न्यायालय में बतौर बाबू के रुप में पदस्थ हैं। रविवार की शाम अपनी मोटर साइकिल से दोस्त रविन्द्र मांडवार के साथ चिकलमऊ की ओर जा रहे थे जबकि उनका भतीजा पुरानी बस्ती वार्ड दो निवासी 16 वर्षीय शिवम पिता मंगलसिंह शीलू भी अपने दोस्त भानू उईके के साथ दूसरी बाइक से आगे जा रहे थे। दोनों बाइकर्स जब चिकलमऊ में छगनलाल साहू के घर के सामने से गुजर रहे थे तो उनमें सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चारों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। भानू और दूसरे वाहन पर सवार दो अन्य घायलों का उपचार जारी है। पुलिस ने शिकायत पर वाहन क्रमांक एमपी 28 टीआरसी 0013 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304-ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

छिंदवाड़ा-सिवनी मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। दो बेलगाम ट्रकों में हुई सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बरघाट से चौरई ईंट भरकर आ रहा ट्रक समसवाड़ा के समीप एक अन्य ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में 25 वर्षीय दीपक इनवाती नामक युवक की मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव का पीएम कराया और प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।