आसमान से उतरा बर्फीला कहर ..

बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज कहर बरपा रहा , खासकर इसकी जद में महाकौशल के कुछ जिले है , आज आसमान से बैतूल जिले में ओले कहर बनकर बरसे साथ ही तेज आंधी और बारिश से भगदड़ सी मच गई। बैतूल के गांव का नजारा कश्मीर का अहसास दिला रहा है .. 

प्रदेश के बैतूल जिले में दो दिन से लगातार बदले मौसम ने जहां लोगों को गर्मी से तो राहत दी। वहीं प्रदेश के बैतूल में आज शाम को अचानक तेज आंधी के साथ ओले गिरे, जिससे की किसानों को नुकसान हुआ। तेज बारिश के साथ ओले गिरने से सड़क पर इनकी चादर सी बिछ गई।

बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले भीमपुर विकास खंड के गांव पोपटी, चोहटा और कुनखेड़ी में मंगलवार की शाम आसमान से कहर बन कर बरसे ओलों ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। दरअसल, यहां फागुन का मेला लगा हुआ था, जैसे ही ओले गिरना शुरू हुए तो लोग यहां वाहन बचने के लिए भागे। मगर मेले में मौजूद व्यापारी की दुकानों में रखा सामान भीग गया, जिससे की उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ा।

कई किसानों ने अपनी कटी हुई फसल खेत में रखी हुई थी और कुछ किसानों की फसल कटना बाकी थी, उन्हें नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि को लेकर ग्रामीण श्याम आर्य ने बताया कि आज मेघनाथ मेला लगा था।

इसी दौरान तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे मेले में भगदड़ मच गई और व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है, किसानों को भी बहुत नुकसान हुआ है।