भाजपा से महापौर का मोहभंग , जिले में 44.51 % हुआ मतदान

आज सुबह से ही छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में उत्साह के साथ लोग मतदान केदो में पहुंचे और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जिले भर में चल रहा है ! युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है ,वहीं तेज गर्मी के चलते मतदान प्रतिशत में उतनी गर्मी नहीं है जितनी की वातावरण में महसूस हो रही है , इसी बीच छिंदवाडा नगर निगम के महापौर ने भाजपा का बोझ हल्का कर पुनः घर वापसी की राह पकड ली है  ….

लोगों का मानना है की मतदान केन्द्रों में तेजी 4 बजे के आसपास देखी जाएगी , क्योंकि मौसम में गर्मी की चुभन इतनी तेज है कि लोग अपने-अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं! अगर पूरे छिंदवाड़ा जिले की बात की जाए तो यहां 1:00 बजे तक मतदान 44.51 हुआ है ! वहीं सबसे ज्यादा अब तक अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 54 प्रतिशत के करीब पहुँच गया है , यहां मतदाता बड़ी संख्या में निकालकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं ! ज्ञात होगी इस विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2030 में भी लगभग 86% मतदान हुआ था ! शहरी क्षेत्र के अपेक्षा इस ठेठ आदिवासी अंचल में लोग मतदान के प्रति जागरूक हैं !

मात्र 19 दिनों में भाजपा से महापौर का मोहभंग –
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र पर पूरे देश की निगाहे टिकी हुई है ! यहाँ दोनों की दल भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है ! इस बीच  मतदान जारी है, वहीं इस बीच एक वीडियो ने यहां की सियासी हवा को एक बार फिर पलट दिया है । दरअसल यह वीडियो छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम आहाके का इसमें वे लोगों से नकुलनाथ को वोट देने की अपील कर रहे हैं। वीडिये में विक्रम कह रहे हैं कि पिछले दिनों मैंने एक पार्टी जॉइन की थी, तभी से लगातार घुटन महसूस हो रही थी। मुझे लग रहा था कि विक्रम तुम गलत कर रहे हो। तुम उस इंसान के साथ गलत कर रहे हो, जिस इंसान ने छिंदवाड़ा का विकास किया है।

लोगों की दुख और दर्द में मदद की है। जो छिंदवाड़ा में शिक्षा, इलाज या विकास की बात हो हमेशा मदद करते आए हैं। अहाके ने कहा कि राजनीति करने के अवसर बहुत आएंगे। भविष्य में मेरे साथ क्या होगा मुझे उसका अंदाजा नहीं है। लेकिन, आज मैं अपने नेता कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ खड़ा नहीं हुआ तो अपने आप को माफ नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने मुझे भी आगे बढ़ाया है। अहाके ने छिंदवाड़ा की जनता से अपील करते हुए कहा कि नकुलनाथ को कांग्रेस का बटन दबाकर विजयी बनायें।  ज्ञात हो कि विक्रम आहाके कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, मतदान वाले दिन उन्होंने एक बार फिर चौंका दिया है।