बालाघाट के खैरी बारूद ब्लास्ट घटना की पुनः जांच होगी : प्रह्लाद पटेल

बालाघाट में भारत विकसित यात्रा में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में मध्यप्रदेश शासन के श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल ने आज पत्रकार वार्ता में बड़ा एलान करते हुए कहा कि बालाघाट में कुछ सालों पहले मुख्यालय से मात्र 12 km दूर ग्राम खैरी में अवैध फटाखा फैक्ट्री में हुए बारूद ब्लास्ट में 29 मजदूरों की अकाल मौत हो गई थी… बालाघाट से शशांक माहुले की रिपोर्ट 

जिस मामले की न्यायिक जांच शासन ने करवाई थी इस मामले को खबर द्वार ने संज्ञान में लाते हुए मंत्री पटेल से पूछा कि क्या हाल ही के दिनों में हरदा ब्लास्ट के मामले की जांच रिपोर्ट में खामी होने के बाद अपने उसे जिस तरह से पुनः जांच के लिए आदेशित किया है क्या बालाघाट के ब्लास्ट मामले में जिस तरह से न्यायिक जांच रिपोर्ट को दबा दिया गया है और उस मामले में आरोपी अधिकारी कर्मचारी को बचाया गया था तब क्या श्रमिकों के हक की ये रिपोर्ट में क्या किया जाएगा तब मंत्री ने कहा कि उस जांच रिपोर्ट को पुनः देखा जाएगा और दोषियों को बख्शा नही जाएगा।
CAA के लागू होने के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश शाशन के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद जी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल caa को समझ ही नही पा रहे है और अनर्गल बयान बाजी कर रहे है उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प है कि देश मे तीन देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यक भाई बहनों को देश की नागरिकता दी जाए ताकि वर्षों से नागरिकता मिलने के साथ ही उन्हें रोजी रोजगार और अन्य मामलों में देश के नागरिकों की तरह संवैधानिक अधिकार मिले

मंत्री पटेल ने कहा कि मोदी जी की सरकार शरणार्थियों को न्याय दिलाने की ओर अग्रसर है वही केजरीवाल घुसपैठियों का समर्थन कर रहे है ये बयान मंत्री पटेल का तब आया जब खबर द्वार ने अरविंद केजरीवाल के उस बयान की प्रतिक्रिया जाननी चाही थी जिसमे केजरीवाल ने कहा था कि CAA के कारण देश मे अराजकता, डकैती और रेप जैसी घटनाएं बढ़ने लगेगी।इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी डॉ भारती परधी,भाजपा जिलाध्यक्ष नानू कावरे सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे ।