तैयार होगा इस्कान का भव्य श्री राधा गिरधारी मंदिर ..

अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कान) के संस्थापक ​भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के आशीर्वाद से छिंदवाडा-सिवनी रोड स्थित श्रीजी रिसोर्ट के पास वार्ड नंबर 22 सोनाखार छिंदवाड़ा में श्री राधा गिरधारी मंदिर का शिलान्यास व भूमिपूजन सोमवार सुबह इस्कान मप्र के जोनल सेक्रेटरी महामन दास के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर इस्कान मप्र के रीजनल सेक्रेटरी प्राणेश्वर प्रभुजी, मंदिर अध्यक्ष मधुमंगल प्रिय दास व मंदिर के समस्त वैष्णव वृंद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे..

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान महामन दास महाराज ने बताया कि इस्कान के सहयोग से छिंदवाड़ा के भक्तों के लिए शहर में एक विशाल राधा गिरधारी मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए पूर्व प्राचार्य अमोघदृक कृष्ण दास (त्रिलोकीनाथ मिश्रा) ने भूमि का दान किया है।

मंदिर का निर्माण 25 हजार स्क्वेयर फीट में किया जाएगा और भक्तों के लिए यह मंदिर तीन साल में बनकर तैयार होगा। मंदिर में प्रतिदिन एक हजार भक्तों के लिए प्रसाद पाने की व्यवस्था के साथ अतिथियों के रहने की सुविधा रहेगी। साथ ही भक्त शुद्ध प्रसाद पा सकें इसके लिए मंदिर परिसर में ही गोविंदास रेस्टारेंट का निर्माण किया जाएगा।

महामन दास महाराज ने बताया कि जो भक्त वृंदावन नहीं जा सकते उनके लिए मंदिर परिसर में ही परिक्रमा मार्ग बनाया जाएगा जहां भक्त आसानी से परिक्रमा कर सकेंगे। साथ ही यहां लोग विवाह समारोह व जन्मदिन जैसे कार्यक्रम कर सकें इसके लिए मंदिर परिसर में ही एक सर्वसुविधायुक्त हॉल का निर्माण कराया जाएगा और बच्चाें के खेलने के लिए पार्क भी बनाया जाएगा जहां बच्चे शारीरिक गतिविधि के साथ मनोरंजन कर सकेंगे। इस दौरान मंदि हूर के अध्यक्ष ने भक्तों से आग्रह किया कि जो भी मंदिर के निर्माण में सहयोग करना चाहते हैं वह दान देकर पुण्य लाभ कमा सकते हैं।

वर्तमान में मिश्रा कालोनी के स्थानीय इस्कॉन केंद्र में प्रत्येक रविवार को भगवत गीता पर प्रवचन आयोजित किए जाते हैं जिसमें भारत के विभिन्न शहरों से आए हुए वरिष्ठ भक्त लोगों को मार्गदर्शन देते हैं कि कैसे वह अपना जीवन भक्तिपूर्ण ढंग से बिता सकते हैं इसके अलावा प्रत्येक रविवार को हमारा अन्नदान प्रोग्राम होता है जिसके अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को आहार वितरित किया जाता है और और इसके अलावा युवाओंके लिए विशेष कार्यक्रम स्कूल कॉलेज में आयोजित किया जाते हैं जहा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाता है कि कैसे वह अपने जीवन को भगवदमय बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं