स्कूल में नकल नहीं करवाए तो तुम्हारी चटनी बांट दूंगा ..

छिंदवाड़ा जिले के चाँद में स्थानीय भाजपा नेता पर परीक्षा केंद्र पर केंद्राध्यक्ष को धमकाने का मामला सामने आया है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान नकल कराने का दबाव भी बनाया। मामले में पुलिस ने भाजपा नेता पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं भाजपा नेता ने मामले को गलत बताया है….

जानकारों के मुताबिक यह मामला 16 फरवरी का है। चाँद के शासकीय स्कूल में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा चल रही थी। इसमें बायोलॉजी का पेपर था। केंद्र अध्यक्ष संजय नागले ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के भाजपा नेता रामकुमार दीक्षित उनके स्कूल आए और उन्होंने नकल कराए जाने को लेकर दबाव बनाते हुए कहा कि यदि तुमने स्कूल में नकल नहीं करवाए तो तुम्हारी चटनी बांट दूंगा। वहीं उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।

इसके बाद मामले में केन्द्राध्यक्ष की शिकायत पर आरोपी रामकुमार दीक्षित पर भादवि की धारा 452, 353, 506, मप्र मान्यता प्राप्त परिक्षाएं अधिनियम 1937 के तहत 3ई/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। केन्द्राध्यक्ष ने इसकी शिकायत सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव को भी की है।

भाजपा नेता रामकुमार दीक्षित ने मामले को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि भी स्कूल जरूर गए थे लेकिन उन्होंने स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने की बात कही थी जिसको बाद बढ़ा चढ़ाकर केंद्र अध्यक्ष के द्वारा फर्जी शिकायत की गई है।