पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री एक बयान को लेकर आमने -सामने ..

प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की सभी 29 सीटे जितने का लक्ष्य निर्धारित किया है ! प्रदेश की छिंदवाडा लोकसभा सीट को छोड़कर सभी २8 सीटों पर भाजपा का कब्ज़ा है ! और यहाँ कमलनाथ बीते 40 सालोँ से काबिज है ! कांग्रेस का मजबूत किला छिदवाडा को फतह करने के लिए भाजपा हमेशा से ही जी जान एक किए हुए है ,परन्तु भाजपा को हमेशा ही निराश हाथ लगी है !  बर्ष 2019 में कमलनाथ ने अपने बेटे नकुलनाथ को छिंदवाडा से संसद पहुंचाया ! अभी नकुलनाथ  कमलनाथ की तरह राजनीति के दांवपेंचों  में पारंगत नहीं है , इसका भरपूर फायदा उठने की जुगत में भाजपा वे सारे पेंतरे आजमा रही है जो कभी कमलनाथ ने अपने राजनैतिक जीवन में छिंदवाडा में नही आजमाए ! भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व इसबार छिंदवाड़ा सीट जीतने के लिए हर वो हथकंडा आजमा रही है जिससे जिले की जनता राजनीति के इस मनोवैज्ञानिक युद्ध में भाजपा के साथ हो ले ….राकेश प्रजापति 

बीते दिनों भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे और उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ होने का बयान दिया। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पलटवार कर सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ है। यह छिंदवाड़ा वासियों का अपमान है, छिंदवाड़ा की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी आप छिंदवाड़ा के आदिवासी समाज को, छिंदवाड़ा के मेहनतकश नौजवान को, छिंदवाड़ा की सम्मानित माताओं और बहनों को, छिंदवाड़ा के मजदूर और किसानों को गड़बड़ कह रहे हैं। छिंदवाड़ा के इस घोर अपमान के लिए आपको तत्काल छिंदवाड़ा की जनता से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि, इस कृत्य के लिए छिंदवाड़ा की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पलटवार कर सोशल मीडिया पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘माननीय कमलनाथ जी, छिंदवाड़ा में हुई परिवारवाद की गड़बड़ जगजाहिर है। यहां कभी आदिवासी समाज के किसी व्यक्ति को अवसर नहीं मिला। 40 वर्षों में छिंदवाड़ा की माताओं-बहनों की लीडरशिप को आगे आने का अवसर नहीं मिला। 1996 में एक बार अवसर आया तो श्रीमती नाथ को ही टिकट मिला। आपके विधायक चुने जाने के बाद सांसद की रिक्त सीट पर आपने अपने पुत्र नकुलनाथ को अवसर दिया। छिंदवाड़ा के नौजवानों, किसानों और मजदूरों के हितों पर फिर कुठाराघात हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा के आमजन जानते हैं कि माफी किसे मांगना चाहिए? माफी उन्हें मांगना चाहिए, जिन्होंने छिंदवाड़ा के लोगों के अधिकारों का हनन किया। छिंदवाड़ा की अस्मिता के संरक्षण के लिए भाजपा ने छिंदवाड़ा के बेटे विवेक बंटी साहू को मौका दिया है। जनता इस बार निश्चित रूप से न्याय करेगी।