मीडिया कर्मीयों सहित 224 मतदाताओं ने किया मतदान ..

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आवश्यक सेवा वाले 4 कैटेगरी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदाय की गई थी। इस सुविधा का चयन करने वाले 285 मतदाताओं में से आज तीसरे दिन कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा में जिला कोषालय अधिकारी के मीटिंग हॉल में बनाये गये पोस्टल वोटिंग सेन्टर (पी.वी.सी.) में 72 मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया..

इसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 122-जुन्नारदेव के 8 मतदाता, 123-अमरवाड़ा के 8 मतदाता, 124-चौरई के 12 मतदाता, 125-सौंसर के 15 मतदाता, 126-छिंदवाड़ा के 16 मतदाता, 127-परासिया के 6 मतदाता और 128-पांढुर्णा के 7 मतदाता शामिल हैं। पहले दिन के 40, दूसरे दिन 112 और आज 72 मतदाताओं को मिलाकर अति आवश्यक सेवा वाले 224 मतदाताओं ने 3 दिनों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट राहुल कुमार पटेल ने बताया कि मीडियाकर्मियों सहित आवश्यक सेवाओं वाले 4 कैटेगरी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदाय की गई जिसमें लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 218, ऊर्जा विभाग के 40 और आयोग द्वारा मतदान दिवस पर निर्वाचन प्राधिकार पत्र के लिए अनुमोदित 27 मीडियाकर्मी शामिल थे।