भारती पारधी ने दिया मरारी बोली में उद्धबोधन..

बालाघाट क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए मोदी का परिवार दृढ संकल्पित है। जैसा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल में देश के सामने रखा है। चाहे वह अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा, प्रधानमंत्री आवास योजना हो या उज्ज्वला गैस, किसान सम्मन निधि, आत्मनिर्भर नारी, निशुल्क राशन, धारा 370 से जम्मू कश्मीर को आजादी, तीन तलाक जैसे काले कानून से मुस्लिम बहनों को मुक्ति, हर घर नल, हर घर जल, रेलवे ब्रॉडगेज, राष्ट्रीय राजमार्ग, बिजली, पानी, सड़क, मेडिकल कॉलेज जैसी सौगात देश को मिली है। जिससे आज आम जनमानस खुशहाली का जीवन जी रहा है.. बालाघाट से शशांक माहुले

प्रदेश के मुखिया डां मोहन यादव ने अपने बालाघाट प्रवास के दौरान एक बार नहीं अभी तो दो बार अपने संकल्प को दोहराया कि जून के आगामी बजट में हर हाल में किसानों को धान का 3100 और गेहूं का 2700 रूपए अंतर का दाम मिलेगा। आज भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने विधानसभा कटंगी के जरमोहगांव और सांवगी, लोहमारा में जन-जन से संपर्क के दौरान कहीं। खासतौर पर लोहमारा में भारती पारधी द्वारा दिया गया मरारी बोली में दिया गया उद्बोधन जन जन के मन मन में उतर गया। बाद भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ने बरघाट क्षेत्र में गांव-गांव, जन-जन से संपर्क किया।

कही मन की बात :- इस अवसर पर कंटगी विधायक गौरव सिंह पारधी, मंडल अध्यक्ष मुकेश चौकसे, नपा अध्यक्ष बड्डू ठाकुर, अमीरचंद छीपेश्वर, सुनीता बारम्बे, राजू पटेल, अरूणा गजभिए, अजय मेश्राम, राजेश ठाकुर, बागेश्वरी तुरकर, संतोष तुरकर, प्रियांश रावत, पवन डहरवाल, शारदा डहरवाल ने जनता जनार्दन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कही। यहां बड़ी संख्या में आमजन मानस, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

भारती जन-जन की आवाज :-यहां कटंगी विधायक गौरव सिंह पारधी ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, भारती पारधी एक सहज-सरत सरल सुलझी हुई कुशल संगठन कर्ता है। जिन्होंने भाजपा के विभिन्न दायित्वों का कुशल निर्वहन किया। इतना ही नहीं उन्होंने एक जिला पंचायत सदस्य और पार्षद के तौर पर उन्होंने जन-जन की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मैं आपको विश्वास मैं आपको विश्वास जताता हूं की एक सांसद के रूप में भारती पारधी जन-जन की आवाज बनेगी। आज देश में अबकी बार 400 पार, फिर भाजपा फिर मोदी सरकार की गूंज है। हमें भी इस गाथा में जुड़कर अपने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मोदी की गारंटी को घर-घर की गारंटी बनाने के लिए प्राणपण से जुटना होगा।