रोचक होते जा रहा है छिंदवाडा का चुनाव ..

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की छह सीटों पर चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है। प्रथम चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले 16 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे। दोनों की प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। दोनों की तरफ से आरोप प्रत्यारोपो का दौर चरम पर है ….

प्रथम चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले 16 अप्रैल को अमित शाह छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे। इसको लेकर पार्टी ने बैठक कर ली है। इससे पहले अमित शाह विधानभा चुनाव में छिंदवाड़ा आए थे। 16 अप्रैल को अमित शाह शाम चार बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। उनका फव्वारा चौक से छोटी बाजार तक रोड शो होगा। छिंदवाड़ा में उनकी एक सभा कराने को लेकर भी चर्चा हो रही है। हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है।

जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने की सभा :- प्रदेश में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है , क्योंकि यह कमलनाथ का गढ़ है। इस सीट पर अभी तक भाजपा के केंद्रीय नेताओं में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जनसभा कर चुके हैं। भाजपा ने छिंदवाड़ा सीट को जीतने पूरा जोर लगा दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बीते तीन सप्ताह में पांच बार छिंदवाडा आ चुके है , वहीं प्रदेश कबिना मंत्री प्रहलाद पटेल भी कई वार दौरा कर चुके है , कैलाश विजयवर्गी यही डेरा जमाए हुए है ! इस सीट को जीतने प्रदेश सरकार ने पूरा जोर लगा दिया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के स्टार प्रचारक और छिंदवाडा जिले के विधायक कमलनाथ पूरे जिले में हैलीकाप्टर से  मंजरे-टोले तक पहुँच कर विकास कार्यों को गिनवा रहे है , कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ भी हैलीकाप्टर से सुदूर अंचलों में पहुँच कर अपने पिता कमलनाथ के कार्यो के साथ अपने और छिंदवाडा जिले के बासियों से पारिवारिक संबंधों का बस्ता बता कर अपने पक्ष में वोट देने की बात कर रहे है !
19 को छिंदवाड़ा में मतदान :- प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होना है। इसमें पहले चरण में प्रदेश की 6 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है । इनमें छिंदवाड़ा सबसे हॉट सीट है। यहां से कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ प्रत्याशी हैं। वहीं भाजपा ने विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है। जो भी हो चुनाव अब अपने अंतिम चरण में बड़ा रोचक होते जा रहा है !