मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आगमन पर आत्मीय स्वागत ..

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के हवाईपट्टी इमलीखेड़ा, छिन्दवाड़ा आगमन पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा जहां पुष्प गुच्छ और पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया, वहीं जिले के तामिया क्षेत्र के जनजातीय नर्तक दल ने रमढोल लोक नृत्य कर मुख्यमंत्री डॉ.यादव का अपने परंपरागत अंदाज में आत्मीय स्वागत किया।

 इस दौरान पूर्व मंत्री श्री नाना भाऊ मोहोड़ व श्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक श्री ताराचंद बाबरिया व पं.रमेश दुबे, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, श्री शेषराव यादव व श्री रमेश पोफली, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, सुश्री वैशाली महाले, श्री अंकुर शुक्ला व श्री रोहित पोफली सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, डीआईजी श्री सचिन अतुलकर, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, सहायक कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री तनुश्री मीणा, ए.एस.पी.श्री अवधेश प्रताप सिंह सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक और आमजन उपस्थित थे। हवाईपट्टी पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने मीडिया के साथियों से भी चर्चा की।

छिंदवाड़ा आगमन पर स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब :-  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के छिंदवाड़ा में प्रथम आगमन पर चंदनगांव से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पोला ग्राउंड तक जगह-जगह जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों और स्व-सहायता समूहों, विभिन्न विभागों के संविदा कर्मचारियों, लाडली बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ, अतिथि शिक्षक संघ, स्ट्रीट वेंडर्स, पेसा एक्ट के लाभान्वितों सहित विभिन्न संगठनों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भव्य आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

एक ओर जहां जिलेवासियों ने पुष्प और पंखुड़ियों की वर्षा कर मुख्यमंत्री डॉ.यादव का बड़े ही उत्साह के साथ भव्य आत्मीय स्वागत किया, वहीं मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने भी जिलेवासियों के स्नेह से अभिभूत होकर उन पर पुष्पवर्षा की और दोनों हाथों से उनका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव के साथ जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, श्री संतोष पारिक व सुश्री वैशाली महाले भी थीं । इस अवसर पर कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह व एसपी श्री मनीष खत्री सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

म.प्र.अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग, संविदा कर्मचारी पेंशनर्स समाज, जीआरएस संघ, टी.ए.टी.डब्लू.टी.ए. संघ और प्रधान अध्यापक संघ, पेंटालूंस के सामने सचिव, जीआरएस, पंचायतकर्मी संघ, टाइल्स शो रूम के सामने म.प्र. शिक्षक संघ के समस्त संगठन, एम.पटेल मार्ट के सामने म.प्र.आउटसोर्स संघ, मिशन स्कूल के सामने म.प्र.सविंदा स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी संघ और ई.एल.सी. चौक पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री डॉ.यादव का स्वागत किया गया।