दुनिया की कोई ताकत मध्यप्रदेश में विकास नहीं रोक सकती ..

दुनिया की कोई भी ताकत मध्यप्रदेश में विकास नहीं रोक सकती हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास किया जायेगा । प्रदेश में लगातार जारी विकास कार्य एवं क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनायें प्रदेश के विकास की नई इबारत लिखने का कार्य करेंगी। यह बात मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज छिन्दवाड़ा जिले के पोला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही….

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने 178.26 करोड़ रूपये लागत के 37 निर्माण व विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया  जिसमें 46.77 करोड़ रूपये लागत के 9 कार्यो का भूमिपूजन और 131.49 करोड़ रूपये लागत के 28 कार्यो का लोकार्पण शामिल है । उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं श्रीअन्न (मिलेट्स) मेला 2024 का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ भी वितरित किया गया ।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकारें सदैव गरीबों के साथ खड़ी हैं।

प्रदेश सरकार स्वस्पर्शी, समावेशी और पारदर्शिता के आदर्श को लेकर बिना राग व्दैष एवं बिना भेदभाव के सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार जन कल्याण के लिए कटिबद्ध है। संकल्प पत्र का अक्षरश: पालन करते हुए हर एक वचन पूरा किया जायेगा और सभी बिंदुओं पर कार्रवाई की जाएगी । एक समय था जब मध्यप्रदेश की हालत बहुत खराब थी। बुनियादी सुविधाएं भी जनता को उपलब्ध नहीं थीं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के सक्षम नेतृत्व में निर्धनता में कमी आ रही है। देश के 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी की हालत से बाहर आये हैं।

मध्यप्रदेश को विशेष लाभ मिला है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सभी को आश्वस्त करते हुये कहा कि प्रदेश में संचालित कोई भी योजना बंद नहीं की जायेगी । लाड़ली बहनों, युवा वर्ग तथा किसानों सहित सभी वर्गो को संचालित योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा । उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र की प्रत्येक घोषणाओं को सरकार पूरा करेगी । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश किसी भी क्षेत्र में पीछे रहने वाला नहीं है। प्रदेश का बजट आगामी जुलाई माह में आएगा। किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलवाने की बात हो या सड़कों के निर्माण या सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने का प्रश्न हो, मध्यप्रदेश निरंतर आगे बढ़ेगा। प्रदेश के नागरिकों को विकास का पूरा लाभ प्राप्त होगा।