मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे 103.99 करोड़ रूपये लागत के लोकार्पण/भूमिपूजन

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज पोला ग्राउंड छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 103.99 करोड़ रूपये लागत के 36 निर्माण कार्यो का लोकार्पण/भूमिपूजन करेंगे और हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे । मुख्यमंत्री डॉ.यादव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं श्रीअन्न (मिलेट्स) मेले का शुभारंभ करेंगे और जनसभा में सहभागिता करने के साथ ही रोड-शो भी करेंगे ….

मुख्यमंत्री डॉ.यादव 5 विभागों के 46.77 करोड़ रूपये लागत के 9 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और 7 विभागों के 57.22 करोड़ रूपये लागत के 27 विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.यादव एमपी इंडस्ट्रियल डेव्हलेपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत 13 करोड़ रूपये लागत के औद्योगिक क्षेत्र लहगडुआ का भूमिपूजन और 74.27 करोड़ रूपये लागत के औद्योगिक विकास केन्द्र बोरगांव का लोकार्पण भी करेंगे ।

साथ ही श्रीअन्न मेले की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे । इस श्रीअन्न मेले के अंतर्गत श्रीअन्न को प्रोत्साहन देने के लिये जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा निर्मित श्रीअन्न (मिलेट्स) के विभिन्न व्यंजन के स्टॉल जिसमें नूडल्स, पास्ता, कुकीज़, बिस्किट आदि उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा और कार्यशाला में श्रीअन्न उत्पादन व प्रसंस्करण की तकनीकी जानकारी दी जायेगी जिसमें जिले के सभी विकासखंडों के किसान सहभागिता करेंगे । मेले में कृषि आदानों बीज, खाद व कीटनाशक दवाईयों से संबंधित विभिन्न कंपनियों व कृषि यंत्रों/सिंचाई उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी और जिले के आम जनों के लिए मोटा अनाज व श्रीअन्न से निर्मित व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाये जायेंगे ।

ज़िले के विभिन्न जैविक/प्राकृतिक उत्पादों के स्टॉल के साथ ही ज़िले के विभिन्न एफ़पीओ द्वारा निर्मित श्रीअन्न उत्पादों का भी स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया जायेगा और पातालकोट की रसोई एवं वन भोज रसोई स्टॉल का लाइव प्रदर्शन होगा। जिले के साथ ही संभाग के अन्य जिलों में नरसिंहपुर जिले की तुअर दाल व जैविक गुड़, सिवनी जिले का जीरा संकर चांवल व किनौवा, बालाघाट जिले का चिन्नौर चांवल, मण्डला जिले के श्री अन्न उत्पाद के साथ ही अन्य जिलों के प्रसिध्द उत्पादों के स्टाल लगाने के साथ ही इन जिलों के उन्नतशील कृषकों के जैविक/ प्राकृतिक उत्पादों का प्रदर्शन व विपणन भी किया जायेगा । मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा