वन विभाग की टीम पर हमला ..

प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए है की वे अब सरकारी मुलाजिमों पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे है ! इसीतरह का मामला राजगढ़ डिविजन के अंतर्गत आने वाले किशनगढ़ की घाटी पर टिटोडी गांव में स्थित वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा किए गए कब्जे को हटाने के लिए टीम पहुंची थी, जहां मौजूद अतिक्रमणकारियों के द्वारा वन विभाग की टीम पर पथराव करते हुए हमला किया गया, जिसमें तीन वनकर्मी घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई ….

राजगढ़ रेंज ऑफिसर गौरव गुप्ता ने बताया कि वन विभाग के किशनगढ़ क्षेत्र की डेढ़ हेक्टेयर जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। कब्जा करने वालों ने वन विभाग की जमीन पर लकड़ी के खंभे गाड़कर तार फेसिंग कर दी थी। जिसकी सूचना मिलने पर मंगलवार दोपहर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।
कब्जा करने वालों ने इसका विरोध किया और उन्होंने टीम पर लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और पत्थर से हमला कर दिया। टीम ने अपनी जान बचाते हुए पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद 20 से 25 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर हमलावर मौके से भाग निकले।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के पश्चात वन विभाग के अधिकारी राजगढ़ कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस की टीम पर पथराव करते हुए हमला करने वाले तीन आरोपी मोहन उर्फ बंटी गुर्जर, भारत गुर्जर और राजू गुर्जर पर नामजद शिकायत दर्ज कराते हुए प्रकरण दर्ज कराया, जिस पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।