19 महिलाओं सहित 144 की सूची जारी ..

प्रदेश कांग्रेस ने आज भोर होने के साथ ही 19 महिलाओं सहित  144 उम्मीदवारों वाली सूची में 69 विधायकों को दोबारा बिश्वास जताते हुए सूची जारी की। इसके अलावा कई सीटों पर पूर्व प्रत्याशी और नए चेहरे उतारे गए है। पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ को छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक कांतिलाल भूरिया का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह झाबुआ से उनके बेटे विक्रांत भूरिया को टिकट दिया गया है। वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ और भाई लक्ष्मण सिंह को चाचौड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है ….शशांक माहुले की रिपोर्ट

19 महिलाओं को टिकट :- कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों में 39 अन्य पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी बनाए है। सामान्य वर्ग से 47, अल्पसंख्यक वर्ग से 6, अनुसूचित जाति से 22 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 उम्मीदवार है। वहीं, उम्र के अनुसार 50 साल से कम उम्र के 65 उम्मीदवार उतारे है। इसमें 19 महिलाओं को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस ने बैतूल की पांच सीटों में से चार सीट पर प्रत्याशी घोषित किए है, लेकिन भाजपा के कब्जे वाली आमला सीट पर अभी नाम का एलान नहीं किया है। वहीं, इंदौर-1 में कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस ने संजय शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, पिछोर से 1993 से लगातार जीतते आ रहे केपी सिंह की पिछोर सीट बदलकर उनको शिवपुरी से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, पिछोर से शैलेंद्र सिंह को टिकट दिया है।

विधायकों पर दोबारा भरोसा :- श्योपुर से बाबू जंडेल, संबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाह, लहार से डॉ. गोविंद सिंह, ग्वालियर ईस्ट से सतीश सिकरवार, ग्वालियर साउथ से प्रवीण पाठक, भीतरवार से लाखन सिंह यादव, डबरा एससी से सुरेज राजे, करेरा से प्रागीलाल जाटव, शिवपुरी से केपी सिंह, चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह, राघोगढ़ से जयवर्धन सिंह, चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान, देवरी से हर्ष यादव, बंडा से तरवर सिंह लोधी, महाराजपुर से नीरज विनोद दीक्षित,राजनगर से विक्रम सिंह, छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी, दमोह से अजय टंडन को टिकट दिया गया है।

चित्रकुट से निलांशु चतुर्वेदी, रैंगाव से कल्पना वर्मा, सतना से डब्बू सिद्धार्थ शुक्ला, सिहावल से कमलेश्वर पटेल, कोतमा से सुनील सराफ, पुष्पराजगढ़ से फुंदेलाल सिंह मार्को, बरगी से संजय यादव,  जबलपुर पूर्व से लखन घाघोरिया, जबलपुर नार्थ से विनय सक्सेना, जबलपुर पश्चिम से तरुण भनोट, शाहपुरा से भूपेंद्र मरावी, डिंडौरी से ओमकार सिंह मरकाम, बिछया से नारायण सिंह पट्टा, निवास से डॉ. अशोक मसकोले, बैहर से संजय उईके, लांजी से हीना कावरे, बरघाट में अर्जुन सिंह काकोड़िया, लखनादौन से योगेद्र सिंह बाबा, तेंदुखेड़ा से संजय शर्मा, छिंदवाड़ा से कमलनाथ को प्रत्याशी बनाया गया है।

बैतूल जिले के मुलताई से सुखदेव पांसे, बैतूल से निलय विनोद डागा, भैंसदेही से धरमु सिंह सिरसाम, उदयपुरा से देवेंद्र सिंह पटेल, विदिशा से शंशाक भार्गव, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद, राजगढ़ से बापू सिंह तंवर, खिलचीपुर प्रियव्रत सिंह, आगर से विपिन वानखेड़े, शाजापुर से हुकूम सिंह कराड़ा, कालापीपल कुणाल चौधरी, सोनकच्छ सज्जन सिंह वर्मा, भीकमगांव झूमा सोलंकी, महेश्वर विजयलक्ष्मी साधौ, कसरावद से सचिन यादव, खरगोन से रवि जोशी, राजपुर से बाला बच्चन, पेटलावद से वाल सिंह मेढ़ा, सरदारपुर से प्रताप ग्रेवाल, गंदवानी से उमंग सिंघार, कुक्षी सुरेंद्र सिंह बघेल हनी, धरमपुरी पांचीलाल मेढ़ा, देपालपुर विशाल पटेल, इंदौर-1 संजय शुक्ला, राऊ जीतू पटवारी, तराना महेश परमार, खाचरोद दिलीप सिंह गुर्जर, घटिया  रामलाल मालवीय, सैलाना हर्ष विजय गहलोत, अलोट मनोज चावला को प्रत्याशी बनाया है।