अंतिम रास्ता न्यायालय की ओर जाता है : न्यायमूर्ति विशाल धगट

म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति पोर्टफोलियो जज विशाल धगट के मुख्य आतिथ्य में छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड तामिया की शासकीय माध्यमिक शाला तामिया के ग्राऊंड में वृहद विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं सहायता शिविर हुआ। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई और हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ वितरित किये गये….
म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति पोर्टफोलियो जज श्री धगट ने कहा कि आम लोगों को सरकार के पास जाना पड़ता है और आवेदन देना पड़ता है, किन्तु आज हम आपको आपके अधिकारों के प्रति जागरूक करने आये हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा आपके कल्याण की बहुत सी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। आप इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ लें । उन्होंने कहा कि शासन द्वारा आपके उत्थान और विकास के लिये कितनी राशि दे रही है, आपकी आय कैसे बढ़ सकती है, आपकी रोटी, कपड़ा और मकान की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये किस प्रकार मदद मिल सकती है, यह सब जानकारी इस कार्यक्रम में लगे विभागीय स्टालों से प्राप्त की जा सकती है ।

उन्होंने कहा कि यदि आपको राशन नहीं मिल रहा है, पेयजल की समस्या है, बच्चों की स्कूल में पढ़ाई कराना है या अन्य कोई समस्या है तो इसका निदान भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा करके कराया जा सकता है । इसके बावजूद भी यदि आपके आवेदनों का निराकरण नहीं हो रहा है, आपके अधिकारों का हनन हो रहा है या आपको न्याय नहीं मिल पा रहा है तो अंतिम रास्ता न्यायालय की ओर जाता है जहां आपको न्याय मिल सकता है । आप सभी अपने अधिकारों की रक्षा के लिये नि:शुल्क विधिक सलाह प्राप्त कर सकते हैं और न्याय प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने जनमानस से आव्हान किया कि वे आगे आकर शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं उनका लाभ उठायें। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित लगाये गये प्रदर्शनी के स्टालों का सभी अतिथियों के साथ अवलोकन भी किया और प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये विभिन्न उत्पादों और योजनाओं की सराहना की । उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये ।
कार्यक्रम में शासकीय विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों द्वारा लैंगिक अपराधों से संरक्षण व पाक्सो एक्ट पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया और एकलव्य ग्रुप द्वारा मौलिक अधिकारों पर केन्द्रित गीत की लोक नृत्य के साथ प्रस्तुति दी गई तथा ज्योति कला मंडल आलीवाड़ा के ग्रुप के 20 सदस्यों द्वारा आकर्षक रमढोल की प्रस्तुति दी गई ।