मदिरा प्रेमी शिवराज दफ्तर में झलका रहा था जाम ..

प्रदेश में शासकीय विभागों अधिकारी कर्मचारियों के बेजा हरकतों से जहाँ एक और पूरा महकमा बदनाम होता है वहीँ दूसरी तरफ मौजूदा वक्त में राजनितिक प्रश्रय प्राप्त होने का अहसास होता है ! मामला प्रदेश के सिंगरौली में वन विभाग के दफ्तर में एक बाबू जाम छलका रहा था। चाय के कप को पैमाना समझ मस्ती में शराब डालकर उसमें पानी मिलाकर पी रहा था। वहीं पास बैठी महिला कर्मचारी ने वीडियो बना लिया तो उसे बर्बाद करने की धमकी तक दे डाली ….

प्रदेश के सिंगरौली जिले में वन विभाग के कार्यालय में लिपिक चाय के कप को पैमाना बना कर उसमे शराब पी रहा था। इसका एक वीडियो सामने आया है। बाबू शिवराज न केवल चाय के कप में मस्ती के साथ शराब पी रहा है बल्कि वीडियो बना रही महिला कर्मचारी को धमका भी रहा है। उससे कह रहा है कि मैं तो जाऊंगा ही, साथ में तुम्हें भी बर्बाद कर दूंगा। महिला ने वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो के साथ शिकायत की है।

मामला सिंगरौली जिला वन मंडल कार्यालय का है। वहां लिपिक के पद पर पदस्थ शिवराज सिंह दफ्तर में ही शराब पी रहा है। इसका वीडियो एक महिला कर्मचारी ने बनायाहै। शिवराज बाबू तो शराब के नशे में वीडियो बनाने वाली महिला के साथ अभद्रता करते भी दिख रहा है। गुंडागर्दी करते हुए बोला कि- मैं तो नही रहूंगा, लेकिन तुम्हें भी बर्बाद करके जाऊंगा। इसके बाद उसने अपनी टांगे भी टेबल पर रख दिया। बोला मेरा गला काट दो, हिम्मत है तो। यह सिलसिला यहीं नही रुका। महिला को रात में कॉल कर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए धमकाया भी। इसका ऑडियो भी सामने आया है।घटना की शिकायत महिला ने वन विभाग के डीएफओ अखिल बंसल सहित पुलिस अधीक्षक से भी की है।
क्या इसे संयोग ही कहा जाएगा की डीएफओ अखिल बंसल जहाँ भी रहते है वहां इस तरह वारदाते होने लगती है ! उनके दफ्तरों में पुरुष कर्मचारी व्यभचारी हो जाते है और दफ्तर बिगड़ैल !  छिंदवाडा के पूर्व वन मण्डल में जब ये साहब थे तो इनके प्रियपात्र रेंजर सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने भी साथ में काम करनेबाली महिला कर्मचारी के साथ गजब की अय्याशी की खैर बाद में मामला सुर्ख़ियों में आने के बाद उक्त व्यभिचारी रेंजर को जेल की हवा खानी पड़ी ! परन्तु साहब का पूरा प्रश्रय था !
मामला गंभीर होता देख मदिरा प्रेमी बाबू शिवराज सिंह को डीएफओ ने दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया है। जांच टीम गठित कर दी है। घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है। घटना का वीडियो बनाने वाली महिला उसी दफ्तर की कर्मचारी है। वह शिवराज बाबू के अधीनस्थ काम करती है। महिला कर्मचारी के मुताबिक शिवराज सिंह दफ्तर में शराब की बोतल लेकर आते हैं। धारधार हथियार भी ऑफिस में रखा है। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को हमेशा शराब के नशे में भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं। डराते और धमकाते हैं। इसकी शिकायत महिला कर्मचारी ने एसपी से भी की है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई संज्ञान नही लिया है।  मदिरा प्रेमी शिवराज सिंह का कहना है कि महिला कर्मचारी कार्यालय में कभी-कभार आती है। उसको जब हमने इसका कारण पूछा तो भड़क गई। इसके बाद हमने अपना आपा खो बैठा। हालांकि, यह गलत है। हमें दफ्तर में ऐसा नहीं करना चाहिए था।