मैं सच्चा आदिवासी हूं, कांग्रेस को नहीं छोड़ा ….

प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन में नामांकन पत्र दाखिल कने का सिलसिला चल रहा है ! इसी तारतम्य में प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाडा पर सबकी निगाहें टिकी हुई है ! कमलनाथ और कांग्रेस का गड कहे जाने बाले इस निर्वाचन क्षेत्र से आजादी के बाद से अब तक सिर्फ एक दफा 1997 के भाजपा इस सीट पर अपना परचम फहराने में कामयाब हुई थी , उसके बाद से लगातार भाजपा के लाख कोशिशों के बाद भी यहाँ वो कामयाब नही हो पाई है ! फिर चाहे राम मंदिर या मोदी लहर ही क्यों न हो ….

आज छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के नामांकन पात्र दाखिल करने के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू परवारी, नेता प्रतिपक्ष और आदिवासी नेता उमंग सिंगार विशेष रूप से उपस्थिति थे ! नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वे रैली की शक्ल में स्थानीय बस स्टेण्ड पहुंचे ! इन नेताद्वय ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया ! जहाँ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे !

जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के चरित्र की भावना और उनके कारनामों को पूरा छिंदवाड़ा जानता है। भाजपा ने कुछ समय पहले अफवाहें उड़ाईं। तब मुझे कमलनाथ ने कहा था कि ये मीडिया की कॉन्स्पिरेसी है। उन्हें बताओ कि मैं इंदिरा गांधी का तीसरा पुत्र हूं। गांधी परिवार का साथ छोड़ नहीं सकता।’जीतू पटवारी ने कहा, जो लोग कमलनाथ के कंधों पर बैठकर, कांग्रेस से ताकत लेकर भाजपा में गए हैं, वे दो-तीन दिन के हैं। हमारी कांग्रेस के एक बहुत बड़े नेता, उनका नाम नहीं लूंगा, पहले दिन अखबारों में फ्रंट पेज पर और तीसरे दिन पीछे खड़े थे कि मेरा फोटो आ जाए।’

नकुलनाथ की नामांकन रैली के बाद मानसरोवर काम्प्लेक्स के सामने सभा में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, ‘नेता नहीं, अब तो सिंधिया गद्दार हो गए हैं। जब मैंने बात की सिंधिया से कि आप क्या चाहते हो ? बोले- मैं लोकसभा चुनाव हार गया, मेरे से 27 नंबर की कोठी छीन ली जाएगी, मैं कहां रहूंगा ? सिंघार ने कहा, ‘एक कोठी के कारण आपने कांग्रेस को धोखा दे दिया। झांसी के लोग ग्वालियर के महाराज को आज भी गद्दार कहते हैं। मुझे भी खरीदने की कोशिश की गई, 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर आया, लेकिन मैं सच्चा आदिवासी हूं, कांग्रेस को नहीं छोड़ा….