छिंदवाडा जिले की तस्वीर साफ ..

कल नाम वापसी प्रक्रिया के आखरी दिन कुल 100 उम्मीदवारों में से 20 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा की तस्वीर साफ हो गई है। नामांकन वापसी प्रक्रिया के बाद मैदान में कुल 80 उम्मीदवार बचे हैं, जो अपना भाग्य आजमाने के लिए पूरी तरह से कमर कास चुके है ! जिले की जुन्नारदेव विधानसभा में 12 प्रताशियों में से दो ने नाम वापस लिया है। जिसमें उइके रामदास जोहरी लाल युवनाती शामिल हैं। नौ प्रत्याशी मैदान में हैं….

अमरवाड़ा विधानसभा में किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। यहां कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। चौरई विस में स्क्रूटनी के बाद 15 प्रत्याशी मैदान में थे। दो उम्मीदवारों में प्रियंका पटेल और अंधकुमार टेकाम ने नाम वापस लिया है।

सौंसर विधानसभा में 16 उम्मीदवारों में से महज एक उम्मीदवार गणेश घाटोड ने नाम वापस लिया है। छिंदवाड़ा विस में 21 में से नौ ने नाम वापस लिया है। अब 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।
जिनमें श्रीचंद चौरिया, सुलतराम उइके, रूपेश मोहबे, किरण कुमारव, हेमंत गोहर, नेहा बनिया, कपिल सोनी, नितिन वर्मा और अब्दुल जाहिद मंसूरी हैं। परासिया में 13 में से एक उम्मीदवार मुकेश पहाड़े ने नाम वापस लिया। पांढुर्ना में 15 में से 6 ने नाम वापस लिया। इनमें कमलेश उइके, अनिल कुमार, केवलराम उइके, सुखदेव सरेआम, विनोद घुर्वे, प्रह्लाद कुसरे है। अब नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।