नकली नोटों के साथ युवक धराया ..

प्रदेश के जिला ग्वालियर शहर के महाराज बाड़े में एक छात्र को नकली नोट बाजार में चलाते हुए पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी मूलतः भिंड जिले का रहने बाला बताया जा रहा है । पुलिस पूछताछ में आरोपी बताया है कि उसे नोट दोस्त ने दिए थे। पुलिस अब आरोपी के दोस्त की तलाश में टीमें भेजने की तैयारी कर रही है ….

शहर के महाराज बाड़े के व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवक बाजार में निकली नोट चलाने की कोशिश कर रहा है। व्यापारियों की सूचना पर हरकत में आई। पुलिस ने महाराज बाड़े पहुंचकर एक 19 साल के युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक की तलाशी लेने पर पुलिस को उसकी जेब से कुल 1 हजार 450 रुपये के नकली नोट मिले हैं, जिनमें 100 रुपये के सात और 50 रुपये के 15 नकली नोट शामिल हैं।

पुलिस को बताया कि आरोपी ग्वालियर में रहकर पढ़ रहा है। उसे नोट उसके दोस्त ने दिए। हालांकि पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी ने स्वीकारा है कि उसे मालूम था नोट नकली है।युवक का नाम राहुल सिंह पता चला है और वह घोसीपुरा इलाके में किराए का कमरा लेकर रहता है।

युवक ने यह भी बताया कि उसे पैसे की जरूरत थी, दोस्त से पैसे मांगे तो उसने यह नोट दे दिए। युवक के मुताबिक दोस्त ने यह भी कहा था कि यह नोट आसानी से बाजार में चल जाएंगे।