लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी : उमा भारती

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज भोपाल में प्रेस वार्ता में कहा कि वह दो साल चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसकी जानकारी उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या जी में केंद्रीय नेतृत्व को दे दी थी। पूर्व सीएम ने कहा कि काफी लंबे समय से चुनाव लड़ने के सवाल पर चुप रही। अगले दो साल अपने आप को गंगा जी के कार्य में झोंकना चाहती हूं। दो साल मैं गंगा जी के काम को पूर्ण करुंगी। इसमें संगठन और सरकार का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर चुनाव प्रचार करूंगी, लेकिन लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी….

उमा भारती ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को मेल कर करके स्पष्ट किया कि वह जनता के सामने सार्वजनिक करें कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी। उमा ने कहा कि यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा साफ नहीं करेंगे तो में उनको मेल किया गया पत्र सार्वजनिक करूंगी। पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने संगठन   मंत्री बीएल संतोष को साफ कह दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी और वे यह बात सार्वजनिक रूप से कह दें, लेकिन ऐसा नहीं करने पर मुझे प्रेस वार्ता करना पड़ी। उमा भारती ने पार्टी नहीं छोड़ने की बात भी कही और जरूरत पड़ने पर प्रचार भी करेंगी।

उमा भारती ने कहा कि मैं पार्टी की बहुत वरिष्ठ कार्यकर्ता हूं। उम्र में मोदी जी से 10 साल छोटी हूं, लेकिन पार्टी के प्रति जो मेरा योगदान है। जब पार्टी बन रही थी और तिरंगा आंदोलन, रामजन्म भूमि आंदोलन, जहां सरकार बनाने की चेष्टा यह सब काम मैंने बहुत मन से किए और ताकत से किए। ऐसे व्यक्ति के आत्मसम्मान का पार्टी को ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को मेरे मन में चुनाव नहीं लड़ कर गंगा के काम करने की दृढ़ता आई। मैं चाहती थी कि पार्टी इस बात को सार्वजनिक करें। पूर्व सीएम ने कहा कि मैं मोदी जी के पूरी तरह साथ हूं।