आचार संहिता का उल्लंघन, तीन लोगों पर मामला दर्ज..

छिंदवाडा लोकसभा चुनावों की चर्चा पूरे प्रदेश में जोरों पर है ! चुनावी सरगर्मीयों के चलते राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओ का मनोबल आसमान छू रहा है ! जोश इतना की इस समय वे आदर्श आचरण सहिंता के लगे होने का अहसास भी भूल चुके है ! जिले और बाहर से आए नेताओं की शाह पर क़ानून की भी परवाह नही कर रहे है ! वे इस बात को भी भूल गए है की चुनावों के बाद उन पर चलने बाले अदालती मामलों को उन्हें खुद ही भुगतना होगा ? इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले के  हर्रई बस स्टैंड पर मोदी की फोटो छपी टी-शर्ट बांटने के मामले में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है..

एसआई टीडी धुर्वे ने बताया कि हर्रई नपा के राजस्व निरीक्षक अतीश डागोरिया ने सोमवार को शिकायत की है कि लोकसभा चुनाव के तहत लगी आचार संहिता का उल्लंघन कर हर्रई बस स्टैंड पर मोदी की फोटो छपी टी-शर्ट लोगों में बांटी जा रही थी। इसका वीडियो भी सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिषेक साहू, सुमित गुप्ता और नरेन्द्र राय के खिलाफ धारा 127 ए, 123 (1) (बी), लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 171 बी, 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल ने बताया कि आचार संहिता के दौरान वार्ड नंबर 17 पार्षद बलराम साहू और माइकल रामबाग क्षेत्र में कैलेंडर बांट रहे थे। परासिया जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री भावना नागवंशी की शिकायत के आधार पर धारा 188 और 171 ई के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर चांद पुलिस ने प्रार्थी आदित्य ठाकुर की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी की छवि धूमिल करने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले अंकित और राजेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।