डिक्की के प्रयासों से व्यापार मेला का आयोजन ..

दलित इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) छिंदवाड़ा  के जिला कोर्डिनेटर इंजी. नरेश पिपले ने प्रेस से चर्चा में बताया कि आगामी  दिनांक 5 फरवरी 2024 को स्थान पूजा लॉन परासिया रोड छिंदवाड़ा में होने जा रहे उद्धमिता विकास कार्यक्रम व्यापार मेला का आयोजन किया गया है  जिसमे व्यापार व उद्योग जगत से जुड़े लोग व अधिकारी कर्मचारी रहेंगे ..

इस कार्यक्रम में दलित इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) प्रदेश की टीम द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगो को स्वरोजगार, व्यापार के नए अवसर, बैंक, जिला उद्धोग, अन्तव्यवसायी एवं स्टार्टअप नीतियों के संवाद पर व्यापार मेला पर मार्गदर्शन किया जावेगा।

जिसमे उनकी समस्याओ के निराकरण और स्वयं का उद्योग स्थापित करने में होने बाली हर छोटी-बड़ी बाधाओं को किस तरह से हल किया जाता है उसके सम्बन्ध में मार्गदर्शन के साथ-साथ संस्था के लोग उनकी हर सम्भव मदद के लिए साथ खड़े होंगे , जिससे हमारे दलित भाई स्वयं का उद्योग वा व्यापार स्थापित कर आत्मनिर्भर वन सके साथ ही समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से दे पाने में सक्षम हो !

कार्यक्रम में संबंधित विभागों एवं वित्त संस्थाओ और सफल उद्धमियो का संवाद के माध्यम से व्यापार मेला जिसमे व्यापार को सुचारू रूप से चलाने और ऋण सुविधाओं एवं शासन द्वारा योजनाओ की जानकारी लोगो तक पहुचाने हेतु कार्यक्रम किया जावेगा।
अनुसूचित जाति जनजाति के लोगो को कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु डिक्की छिंदवाड़ा को ओर से आग्रह किया गया है।