जय-जय कमलनाथ के नारे लगाने तो नही पड़ेंगे ..

कांग्रेस पार्टी से प्रदेश के एकमात्र सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा के परसिया विधानसभा में एक जनसभा में यह ऐलान कर दिया की आगामी लोकसभा चुनाव में वे छिंदवाडा जिले से ही एकबार पुनः लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पहला कयास तो यह लगाया जा रहा है कि इस ऐलान से स्पष्ट हो गया है कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे और ना ही कमलनाथ भाजपा में शामिल होने जा रहे है ….

बीते कई दिनों से प्रदेश भर में यह खबर तैर रही थी कि कमलनाथ भाजपा में शामिल हो रहे है ! लोग तो तारीख तक बता रहे थे , इस खबर ने जिले भर में सनसनी सी फैला दी थी कांग्रेस के स्थानीय नेता जहाँ कुछ कहने की स्थिति में नही थे ,वहीँ दूसरी और भाजपा में भी इस खबर ने तूफ़ान खड़ा कर दिया था ! भाजपा के लोग चुटकियाँ लेते हुए यह कहते हुए नजर आने लगे थे कि आगामी समय में क्या हमें भी जय-जय कमलनाथ के नारे लगाने तो नही पड़ेंगे, खैर …

पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेंटी से इस बात की खबर आ रही थी की इस बार लोकसभा की सीटों पर दिग्गज और वरिष्ठ नेताओं को लडाया जा रहा है ताकि कांग्रेस एक भी सीट गवाना नही चाहती है ! खासकर छिंदवाडा सीट, जो की भाजपा के टारगेट पर है ! इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। ज्ञात हो कि चार दिनों के प्रवास पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। इसके चलते आज वे सुबह राम-राम पत्रकों की पूजा अर्चना के बाद परासिया में जनसभा लेने पहुंचे थे।

लोकसभा चुनाव के मात्र कुच्छ हीदिन बाकि रह गए हैं। इससे पहले ही सांसद नकुलनाथ अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ लगातार जिले के हर क्षेत्र में पहुँच रहे हैं। उन्होंने आज शिकारपुर निवास पर जहां विभिन्न विकासखंडो के कांग्रेस पदाधिकारी की बैठक ली, तो वहीं परासिया में जनसभा को संबोधित किया।