तानाशाही को परस्त कर लोकतांत्रिक व्यवस्था ..

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मौजूदा राजनैतिक घटनाक्रम जिसमे झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार को एक बार पुनः विधानसभा में बहुमत प्राप्त होने की हार्दिक बधाई दी । कमलनाथ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिस तरह से लोकतंत्र पर हुए हमले का बयान विधानसभा के पटल पर भाजपा और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया , उस पर बहुत गौर करने की जरूरत है….

पिछले कुछ वर्ष में हम लगातार देख रहे हैं कि केंद्र सरकार जिस तरह से झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में चुनी हुई सरकारों पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सत्ता पक्ष ने हमला किया है यह चिंता का बिषय है । जांच एजेंसियां जिस तरह विपक्ष के नेताओं को चुन-चुन कर टारगेट कर रही हैं, वह बताता है कि देश में कानून के शासन के सामने चुनौती खड़ी कर दी गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इन हमलों का मुकाबला सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की विचारधारा कर सकती है जो देश की बहुलतावादी संस्कृति और सर्वधर्म समभाव की भावना की वाहक है।

कांग्रेस समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर इस तानाशाही का मुकाबला कर रही है और मुझे पूरा भरोसा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को जो जन समर्थन मिल रहा है, उससे आने वाले समय में भारत में एक बार फिर संवैधानिक मूल्यों का शासन होगा और तानाशाही को परस्त कर लोकतांत्रिक व्यवस्था स्थापित होगी ।