मुख्यमंत्री देंगे जनता को 761.54 करोड़ रुपये की सौगातें..

मुख्यमंत्री ड़ॉ. मोहन यादव आज बालाघाट में पहली बार आगमन करेंगे। उनके आगमन की तैयारियाँ भी जिला प्रशासन युद्धस्तर पर कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपने प्रथम आगमन पर जनता को 761.54 करोड़ रुपये की सौगातें देने वाले है। ये सौगाते नई स्कूलों, सड़कों और स्वास्थ्य केंद्रो के रूप में होगी….

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 25 गाँवो में 16.55 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन की योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा बनाई गई 8.87 करोड़ की 6 सड़कें व मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की 5.24 करोड़ की 3 सड़कें, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 14.63 करोड़ रुपये के नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र जनता के उपयोग के लिए लोकार्पित करेंगे। इसके अलावा 715.7 करोड़ रुपये के 29 विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। शिलान्यास होने वाले कार्यों में 3 ऐसी इकाईयां है। जिनका निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद जिले में रोजगार सृजित होंगे। इन तीन इकाईयों से करीब 500 रोजगार प्रत्यक्ष रूप से सृजित होने का अनुमान है। इसमें खैरलांजी के मिरगपुर में 150 करोड़ रुपये की लागत से पीवीसी इन्सुलेशन इलेक्ट्रिक यूनीट, खैरलांजी के ही गुडरुघाट में 300 करोड़ रुपये की लागत से ग्रेन बेस्ड इथेनॉल इकाई स्थापित होगी।

इसी तरह वारासिवनी के सरंडी में 200 करोड़ की लागत वाली सिलिको मैगनीज फेरों एलॉय की इकाई का शिलान्यास होगा। साथ ही पीआईयू द्वारा 1.47-1.47 करोड़ रुपये के 6 नवीन स्कूलें, 1.23 1.23 करोड़ रुपये से 3 स्कूलों में लेबोरेटरी व अतिरिक्त कक्ष 1 व 1.47 करोड़ के 2 महाविद्यालयों में अन्य निर्माण कार्य, ग्रामीण विकास सेवा द्वारा 2 स्टॉप डेम, सेतु निगम द्वारा बंजर नदी पर 6.14 करोड़ के उच्च स्तरीय पूल, नदीटोला बुदबुदा में 7.77 करोड़ का नवीन पुल व चंदन नदी पर झालीवाड़ा से मेहदुली को जाने वाले 11 करोड़ के पुल तथा मप्र ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा बनने वाले 11 विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए शिलान्यास शामिल है।