क़मलनाथ के आवास पर ,आत्मदाह की कोशिश ..

प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के वितरण को लेकर उपजे असंतोष के नजारे हर दिन किसी न किसी नाटकीय रूप से उभर कर सामने आ रहे है जिससे उक्त पार्टियों के आतंरिक रूप और कार्यप्रणाली का वीभत्स चेहरा उजागर हो गया है ! भाजपा और कांग्रेस में तो सर फुटव्वल और जूतम पैजार की स्थिति है ,परन्तु आप पार्टी के टिकट की खरीद फरोस्त का विडियो  वायरल होने से पार्टी में भूचाल ही आ गया  है ! सुचिता, स्वच्छ और पारदर्शिता की बड़ी-बड़ी बाते करने बाले नेता अब मुहं छिपाते अज्ञातवास में चले गए है ! स्तरहीन राजनीति के माने दुर्दिन शुरू हो गए है , ये पब्लिक है बाबू ,सब जानती है ….राकेश प्रजापति 

विधानसभा का टिकट कटने के बाद बडी संख्या में समर्थकों के साथ बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल आज क़मलनाथ के आवास पहुंचे। मुरली मोरवाल के समर्थकों ने क़मलनाथ के बंगले के सामने जमकर हंगामा किया।

कांग्रेस होश में आओ के नारे लगाए। मोरवाल को दोबारा टिकट देने की मांग की। नाराज कार्यकर्ता यहीं नहीं रुके, उन्होंने खुद पर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश भी की। यहाँ मौजूद पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रोककर स्थिति को सम्हाल नही तो मामला कुछ और ही हो जाता

भाजपा से नही बिके थे ,फिर भी  :-इस मौके पर मुरली मोरवाल ने कहा कि भाजपा उन्हें 30-40 करोड़ दे रही थी। राज्य मंत्री बनाने का भी वादा किया था लेकिन वो बिके नहीं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को इसकी जानकारी भी दी, लेकिन अब उनका ही टिकट काट दिया गया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो बड़नगर से वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

जानकारों के मुताबिक विधायक मोरवाल के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगा था, कांग्रेस की नेत्री ने ही उस पर यह आरोप लगाया था। उसे इन आरोपों के कारण जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। इसीलिए पार्टी ने बेटे पर लगे इन आरोपों के चलते मोरवाल का टिकट इस बार काट दिया है। 2018 के चुनाव में मोरवाल ने भाजपा के संजय शर्मा को शिकस्त दी थी। उन्होंने 76 हजार से अधिक वोट हासिल किए थे। मिडिया रिपोर्ट