62 अवैध हथियार जब्त ,4 लोगों को गिरफ्तार ..

मध्य प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर प्रशासनिक व्यबस्था मौस्तैदी के साथ हाईअलार्ट पर है ,जहाँ भी संदेह होने पर बड़े पैमाने पर छापामार कार्यवाही , धरपकड़ और खासकर उपद्रवियों पर निगाहें जमाए हुए है ! खुफिया विभाग के इनपुट पर बड़वानी पुलिस ने कुल 200 पुलिसकर्मियों की टीमों ने अलग-अलग जगह पर दबिश देकर 62 अवैध हथियारों को जब्त किया है, तो वहीं इस दौरान एक ही रात में पुलिस ने दो बड़े अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह को भी पकड़ते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है …. 

इस छापामार कार्यवाही में पकड़े गए एक कुख्यात आरोपी बलवीर सिंह पर तीन अलग-अलग थानों में आपराधिक रिकॉर्ड मिलने के चलते पुलिस ने रासुका लगाने जैसी बड़ी कार्रवाई भी की है। बताया जा रहा है कि पिछले 10 वर्षों के दौरान अवैध हथियारों के खिलाफ यह बड़वानी पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई रही है।

बड़वानी जिले के थाना वरला अंतर्गत लगाए गए इंटर स्टेट चेकिंग नाके पर देर रात पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोक कर पूछताछ की। इसमें महाराष्ट्र के जलगांव निवासी मोटरसाइकिल सवार राकेश बाविस्कर के पास से पुलिस को 10 अवैध हथियार बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में अंतर राज्यीय हथियार सौदागर राकेश ने पुलिस को बताया कि यह हथियार उसने उमरटी के रहने वाले सिकलीगर बलवीर सिंह से खरीदे हैं।

उसने बताया कि कुल 25 हथियार खरीदे थे, जिनमें से चुनाव के चलते जगह-जगह चेकिंग पॉइंट होने की वजह से दो खेप में हथियार ले जाना तय हुआ था। शेष 25 हथियार अभी सिकलीगर के पास ही होना बताया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार करते हुए बलवीर सिंह के हथियार बनाने के ठिकाने पर दबिश दी, जहां उसे 25 देसी कट्टों के साथ हथियार बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने कुल 35 हथियारों के साथ ही हथियार बनाने का सामान और मोटरसाइकिल भी जब्त की।

इसी तरह थाना पलसूद की पुलिस टीम ने भी संदिग्ध अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। इसमें 22 अवैध हथियार जब्त करते हुए इंदौर के स्मृति नगर थाना अंतर्गत एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाले एक आरोपी तन्मय पिता दिलीपसिंह हाडा ठाकुर को गिरफ्तार किया गया, तो वहीं जिले के थाना पाटी में भी अलग-अलग संदिग्ध स्थानों पर पुलिस टीमों के द्वारा दबिश दी गई थी। इसमें पांच अवैध हथियार जब्त करते हुए थाना पलसूद के अंतर्गत आने वाले ग्राम उंडी खोदरी के एक आरोपी त्रिलोकसिंह पिता जग्गु सिंह भाटिया को गिरफ्तार किया गया।

बड़वानी एसपी पुनीत गहलोद ने बताया कि पुलिस ने इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके लगाए हैं। देर रात 200 पुलिसकर्मियों ने बड़वानी जिले के अलग-अलग 15 ठिकानों पर दबिश दी, इस दौरान पुलिस ने चार पिस्टल, 58 देसी कट्टे सहित हथियार बनाने का सामान, दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया है। इसके साथ ही एक ही रात में दो बड़े अंतर राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कि बड़वानी जिले की पिछले 10 वर्षों में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आरोपी बलवीर सिंह सिकलीगर का जिले के तीन अलग-अलग थानों में आपराधिक रिकॉर्ड मिलने पर रासुका जैसी बड़ी कार्रवाई भी की गई है।