मामी और मुन्ना में उलझे सिंधिया ..

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में बवाल मच गया है। इस लिस्ट में ग्वालियर की पूर्व विधानसभा से पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट दिया है। जबकि भाजपा नेता मुन्नालाल गोयल इस सीट से अपनी दावेदारी ठोक रहे थे। जैसे ही माया सिंह के नाम का ऐलान हुआ, मुन्नालाल गोयल के समर्थक इकट्ठा होना शुरू हो गए। उसके बाद उनके समर्थकों ने मुरार के बारादरी चौराहे पर चक्का जाम करते हुए जमकर हंगामा मचाया। ज्ञात हो की माया सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया की रिश्ते में मामी लगती है ….

आज सुबह होते ही मुन्नालाल गोयल के समर्थक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल तक पहुंच गए। इस दौरान महल पर तैनात गार्ड ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनसे झूमाझट भी हुई और वहां लगे बैरिकेड को लांघते हुए महल के मुख्य द्वार तक पहुंच गए। यहां डेढ़ से दो घंटे तक जमकर हंगामा किया। इस दौरान मुन्नालाल गोयल के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की गई। हद तो तब हो गई जब ज्योतिरादित्य सिंधिया महल से बाहर निकले तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और उनकी गाड़ी के आगे भी लेटकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

सिंधिया के सामने गोयल समर्थकों को साधना बड़ी चुनौती नजर आ रही है। वहीं प्रदर्शन कर रहे इन सभी लोगों से मिलने के लिए आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कई बार ऐसा हुआ है कि दिग्गजों के टिकट नहीं हो पाए हैं और मैंने खुद मुन्नालाल गोयल का टिकट तीन बार करवाया है, ये सबको पता है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों के साथ खड़ा हूं ..