यकीन कीजिये दिल से दिल के मामले में ..

विवांता हॉस्पिटल मे संपूर्ण हृदय रोग विभाग में कैथ लैब का शुभारम्भ…आज से बेहतरीन और अत्याधुनिक इलाज अपने छिंदवाड़ा जिले में उपलब्ध है तो महानगरों का रूख क्यों ? इसी बात को मजबूती देते हुए छिंदवाड़ा जिले का सबसे आधुनिक वियता क्रिटिकल केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सफलता का एक और कदम बढ़ाते हुए संपूर्ण हृदय रोग विभाग यानि कैथ लैब की शुरुआत आज 2 जुलाई से हो गई है तो फिर यकीन कीजिये दिल से दिल के मामले में ….

विवांता हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ. श्रद्धा शर्मा, निदेशक बलराम मेघानी एवं पंकज शर्मा ने बताया कि विवांता छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों के लोगों को मिलने जा रही सेवाओं पर आप विश्वास कर सकते हैं क्योंकि विवांता क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की कैथ लैब संपूर्ण महाकौशल क्षेत्र की सबसे आधुनिक कैथ लैब है !

उन्होंने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग में हृदय रोग विशेषज्ञों में दो डॉक्टर्स डी.एम कार्डियोलॉजी गोल्ड मेडलिस्ट हैं,जबकि दो डॉक्टर्स डी.एन.बी कॉर्डियोलॉजी हैं विवांता हॉस्पिटल के पास पहले से ही पूरा और प्रशिक्षित स्टाफ और कुशल प्रबंधन है जिसने पिछले एक वर्ष में 15000 मरीजों का सफल इलाज किया है।

विवांता हॉस्पिटल में आज से शुरू हृदय रोग विभाग में बेहद अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. क्षितिज दोघे प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से डीएम कॉर्डियोलॉजी में गोल्ड मेडलिस्ट हैं और राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ में सीनियर रेजिडेंट इन कार्डियोलॉजी रहे हैं। इसी तरह डॉ. पराग हेमंत रहातेकर पीजीआईएमईआर और आर. एम. एल दिल्ली से डी.एम कार्डियोलॉजी में गोल्ड मेडलिस्ट है। डॉ पराग रहातेकर ने पिछले 7 वर्षों में 1000 कोरोनरी एन्जियोग्राफी और दो हजार एन्जियोप्लास्टी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इसके अलावा 250 पेसमेकर भी हृदय रोगियों में कामयाबी के साथ स्थापित किए हैं। विवांता के कॉर्डियोलॉजी विभाग में डॉ. अक्षय मधुकर दलाल भी अपनी सेवाएं देंगे जो बेंगलुरू कर्नाटक से डी. एम कॉर्डियोलॉजी हैं और नागपुर में कन्सलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में कार्य कर रहे हैं। इनके अलावा विवांता की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहे डॉ. स्नेहल रंगारी व्यस्कों और बच्चों में हृदय संबंधि बीमारियों के विशेषज्ञ हैं।

उन्होंने बताया कि अब बच्चों में हृदय संबंधि दिक्कतों के लिए छिंदवाड़ा के लोगों को महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। डॉ. स्नेहल रंगारी ने मुंबई और पुणे से अपनी डिग्री हासिल की है, वे कार्डियोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के मेंबर हैं। अब तक 1000 से अधिक एन्जियोप्लास्टी कर चुके डॉ. रंगारी हाई रिस्क कोरोनरी एन्जिग्राफी के विशेषज्ञ भी माने जाते हैं।

विवांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर्स ने जानकारी दी कि विवांता जिले का एकमात्र ऐसा हॉस्पिटल है ! जिसमें दो सुपर स्पेशलिटी ब्रांच उपलब्ध हैं यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी । उन्होंने बताया कि अब अपने जिले वासियों को महंगा पेट्रोल और डीजल लगाकर महानगरों में जाकर जांच और इलाज का डबल खर्चा करने की जरूरत नहीं है। एंजियोग्राफी, एन्जियोप्लास्टी, टेंपरेरी पेसमेकर, परमानेंट पेसमेकर, सीईआरटी, टीएमटी, 2डी ईको, स्ट्रेस ईको जैसी सुविधाएं छिंदवाड़ा में ही विवांता हॉस्पिटल में मिल सकेंगी।

उनका कहना है कि ‘बायफरकेशन एन्जियो प्लास्टी जिसे सबसे मुश्किल माना जाता है उसकी सुविधा भी अब विवांता हॉस्पिटल में मौजूद है। इसके अलावा बेसिक सुविधाओं में पाईजन केसेस में ठीक होने वालों का परसेंटेज सबसे ज्यादा है साथ ही बर्न केसेस, स्ट्रोक पैरालिसिस, घुटना प्रत्यारोपण, हिप रिप्लेसमेंट डिफिकल्ट ट्रॉमा, स्पाइन सर्जरी दूरबीन से सर्जरी, पाइल्स, हर्निया हिस्ट्रिकटॉमी, लेप्रोटोमी, हाई रिस्क डिलिवरी, हाई ब्लड प्रेशर के साथ होने वाली डिलिवरी और झटके आने जैसी समस्याओं का बेहतरीन इलाज विवांता में हो रहा है। विवांता के एन.आई.सी.यू. (नवजात शिशु क्रिटिकल केयर यूनिट) में अत्याधुनिक वेंटिलेटर उपलब्ध है। विवांता हॉस्पिटल में मात्र 700 ग्राम के शिशु को भी एनआईसीयू में रखकर नवजीवन मिला है। विवांता हॉस्पिटल के विशाल आईसीयू में आईसीयू डायलिसिस, सोनोग्राफी यूरोफ्लोमेट्री और पीएफटी (फेफड़ों की क्षमता जांचने हेतु टेस्ट ), एबीजी (एयर ब्लड गैस एनालाइज़र) उपलब्ध हैं।

सुविधाएं जो विवांता हॉस्पिटल प्रदान करता है :- हाई रिस्क सर्जरी, वे लोग जिन्हें हार्ट की तकलीफ है और जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता होती है उन्हें नागपुर का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब ये विवांता में होगा क्योंकि देश के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट छिन्दवाड़ा में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।