भाजपा प्रत्याशी के मंच से हेट स्पीच ..

छिंदवाडा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर  भाजपा प्रत्याशी मोनिका शाह बटटी के मंच से गोंडवाना के नेताओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले कथित युवक पर हर्रई पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। टीआई सोनल गुप्ता के मुताबिक, इस मामले को लेकर अमरवाड़ा के सालीवाड़ा निवासी राजकुमार सरयाम पिता समंदलाल सरयाम ने एक शिकायत दर्ज कराई थी….

शिकायत में कहा गया था कि 10 अक्टूबर को हर्रई में मोनिका शाह बटटी की आमसभा में खुलसान तामिया निवासी राजेंद्र पिता नारायण धुर्वे ने आदिवासी समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 125 और 504 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसमें कथित युवक राजेंद्र धुर्वे यह कहते नजर आ रहा है कि गोंडवाना के नाम पर कोई प्रत्याशी गांव में आता है तो उसे गांव में मत घुसने दो। इसी दौरान उसने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद कथित युवक ने अपनी सफाई का वीडियो जारी किया था। लेकिन आज उस घटना की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।