औषधी विक्रेता संघ क्रिकेट टूर्नामेंट कल से..

जिला औषधी विक्रेता संघ छिन्दवाड़ा द्वारा आयोजित केमिस्ट प्रीमियर लीग मेच कल से शुरू हो रहा है ! इस 3 दिवसीय केमिस्ट प्रीमियर लीग कल 2 से 4 फरवरी 2024 तक इनर ग्राउण्ड (डेनियनसन कॉलेज के सामने) नागपुर रोड, छिन्दवाड़ा में किया जा रहा है। इस आयोजन  का मुख्य उद्देश्य जिले भर में दवा विक्रेता साथियों के उत्तम स्वास्थ्य और उनमे खेल के साथ-साथ प्रतिष्पर्धा की भावना को बलवती करना है ! इसका सकारात्मक प्रभाव उनके व्यवसाय पर तो पडेगा ही साथ ही वे ग्राहकों के साथ भवनात्मक रूप से जुड़ भी सकेंगे …

संघ के अध्यक्ष संतोष चौरे, सचिव अजय मालवीय, कोषाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल एवं वरिष्ठ सदस्य आशीष सम्भारे ने जानकारी में बताया कि केमिस्ट प्रीमियर लीग में समस्त जिले की सातों विधान सभा के केमिस्ट व्यापारियों की 10 टीम भाग ले रही है। सभी टीमों के लिये अलग-अलग ड्रेस की व्यवस्था जिला औषधी परिवार के द्वारा की गई है।

केमिस्ट प्रीमियर लीग का उद्घाटन 2 फरवरी को प्रातः 9 बजे जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीयों एवं केमिस्ट परिवार के वरिष्ठों की उपस्थिति में जिला औषधी विक्रेता संघ का झंडा फहराकर किया जायेगा।

केमिस्ट प्रीमियर लीग का फाईनल मैच 4 फरवरी को किया जायेगा, जिसमें प्रदेश के केमिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित होंगे। जिले के अन्य तहसील से आये खिलाड़ियों के लिये जिला स्तर पर रुकने एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है।