डे-नाइट क्रिकेट प्रीमियर लीग 15 से 30 अप्रैल तक..

छिंदवाड़ा डे-नाइट क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 का शुभारंभ 15 अप्रैल को होगा जो कि 30 अप्रैल तक  शुक्ला ग्राउंड में होंगा । डे-नाईट 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता महाकुंभ में छिंदवाड़ा जिले की 12 टीमें और देशभर से नागपुर, दिल्ली, गुड़गांव, जबलपुर, लखनउ, चेन्नई, इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, हरियाणा, पंजाब, मुम्बई की टीमें भी शामिल रहेगी। इन टीमों में रणजी ट्रीफी एवं आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे । इन सभी मैचों का लाईव सीधा प्रसारण फेनकोड, दफाबेट और क्रिक्सहीरो ऑनलाईन टीवी में चलेगा साथ में ड्रीम इलेवन चैनल एवं यू-ट्यूब में भी लाइव चलेगा । यह मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है । दिनांक 15 अप्रैल से प्रतिदिन दो मैच होंगे पहला मैच सायं 4.30 बजे से तथा दूसरा मैच रात्रि 8.30 बजे से होगा ..

छिंदवाड़ा डे-नाइट क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 संरक्षक विवेक बंटी साहू ने बताया कि  20-20 मैचों में छिंदवाड़ा के क्रिकेट प्रेमियों को नई ऊर्जा के साथ खेल में निखार मिलेगा जिससे जिले के खिलाड़ियों को देशभर के टीमों के साथ क्रिकेट खेलने का अवसर प्राप्त होगा । विजेता टीम को 2 लाख 50 हजार रूपये का पुरस्कार एवं उपविजेता टीम को 1 लाख रूपये का पुरस्कार, बेस्ट बॉलर को 11 हजार रूपये, बेस्ट बेस्टमेन को 11 हजार रूपये, मेन ऑफ दा मैच 11 सौ रूपये, मेन ऑफ दा सीरिज 21 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा ।

छिंदवाड़ा डे-नाइट क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 में चयनित टीम प्रिय मित्र जबलपुर, एल.बी. शास्त्री दिल्ली, शौर्य क्लब इटावा आगरा, श्री दादा सांई बोरवेल नागपुर, नोएडा बुल्स नोएडा, अग्रवाल इन्फ्राटेक इंदौर, नेशनल बोरवेल हरियाणा, रजनीकांत वानखेड़े लखनऊ, कारयोन क्लब बड़कुही चैन्नई, ब्रांड स्ट्रीट स्काय गुड़गांव, ब्लैक केप, निशाने खालसा नागपुर तथा छिंदवाड़ा से समर्थ इलेवन, एसीसी क्लब, बालाजी वारियर्स, सतपुड़ा टाइगर्स, स्पार्टन क्लब, सिम्स 11, फ्रेंड्स क्लब, एस.ए.एफ. फाइटर, शिवाजी गोल्डन, आईपीएस परतला, वेनम क्लब उमरेठ, रॉयज इन्फामेटिक्स मोहखेड़ भाग लेंगी ।