कांग्रेस ने पूछे सवाल , क्यों रोके विकास कार्य …

छिंदवाड़ा// केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से कुछ देर पहले छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने भाजपा सरकार से अनवरत सवालों की झड़ी लगाते हुए कई सवाल पूछे जिसमे उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि 15 महीनों की प्रदेश में काबिज कमलनाथ सरकार में छिंदवाड़ा में कई विकास कार्य स्वीकृत हुए, इसमें मेडिकल कॉलेज, सेंट्रल जेल एयरपोर्ट, यूनिवर्सिटी, कन्हान सिंचाई काम्प्लेक्स सहित कई बड़े प्रोजेक्ट शामिल थे, लेकिन भाजपा की सरकार ने सब रोक लिए।

भाजपा ने छिंदवाड़ा के विकास में कई रोड़े अटकाए। श्री ओक्टे ने आरोप लगाए कि 12 से 15 सौ करोड़ के विकास कार्य ठप किए गए, इसका जवाब भाजपा सरकार को देना होगा होगा।

इस सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा की जिस तरह केंद्र में बैठी भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोटने पर आमादा है ! सरकारी जाँच एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने और परेशान करने का काम कार रही है , लोकसभा में नेताओं को बोलने का मौका नही दिया जा रहा है इससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है ! संबाददाता सम्मेलन में नगर पालिका निगम के महापौर विक्रम अहाके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार उपस्थित थे।

उन्होंने भी भाजपा पर जिले के विकास को बाधित करने का आरोप लगाए और कहा कि जनता समय आने पर भाजपा को जवाब देगी।साथ ही आने बाले समय में कांग्रेस जिले की जनता को साथ लेकर भाजपा की हर मोर्चे पर घेरने का काम भी करेगी ….