भारी शोर-शराबे के बीच बजट पेश ..

वित्तीय संकट से गुजर रही नगर पालिक निगम छिंदवाडा में बजट बैठक में भारी शोर-शराबे के बीच बजट पेश किया गया। जिसका नगरपालिक निगम के पार्षदों ने भारी विरोध किया। नगर पालिक निगम के प्रभारी कमिश्रर के सी बोपचे, महापौर विक्रम अहाके और नगर निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मागों से स्पष्ट शब्दों में कहा पहले हमारी समस्याएं सुने। इसके बाद बजट पेश होगा। इस प्रस्ताव का सभी पार्षद ध्वनिमत से स्वागत किया….

पार्षदों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी ;- इसके बाद पार्षदों ने अपनी अनवरत समस्या बताते हुए कहा कि महीनों से हमारे वार्डों में हुए निर्माण कार्यों की फाइलें साइन नहीं हो रही है। वाड़ों में साफ सफाई की व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है, यहाँ निरंतर सफाई नही हो पा रही है ,वार्डों में बड़े कचरों का अम्बर लगा गया है ! वार्डवासी परेशान हो रहे है , वार्डों में भरी कचरा उठने बाले ट्रेक्टर नही पहुँच रहे है ! । निगम क्षेत्र के कुछ वार्डों में पेयजल की समस्या मुहँ बाएँ खाड़ी है। छिदवाड़ा स्वच्छता में 14 वें नबंर से 55 वे नंबर पर पहुंच गया है। इस तरह शहर का विकास प्रभावित हो रहा है। समस्याओं को सुनने के बाद कमिश्नर श्री बोपचे ने पूरे सदन को आधासन दिया कि शीघ्र ही पांच- पांच फाइलें आठ दिन के अंदर हस्ताक्षर कर दी जाएगी। इसके बाद सभी पार्षदों ने नगर निगम में भारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने निवेदन किया।कमिश्नर ने कहा आगे से निगम में ऐसा नहीं होगा। इस तरह निगम में शिकवा शिकायत और गहभा गहमी के बीच चजट पेश हुआ।

पेयजल की समस्या ;- पार्षद लोकेश डेहरिया ने अपने वार्ड में हो रही पंकजल की समस्या का मु‌द्दा उवाया उन्होंने कहा कि पातलोट में पानी पहुंच गया है, लेकिन वार्ड नवर 47 में अभी तक पानी नहीं पढ़ा है। आज भी वार्ड का अधिकांश क्षेत्र टैंकर पर निर्भर है। उन्होंने कहा वाई में जल्द से जल्द पेयजल पथम सदन का विस्तार किया जाए।

अधिकारी नहीं करते हस्तादार ;- पार्षद किरण हरिओम सोनी ने कहा कि अच्किा स्यिों को रहने के लिए बगला. आने जाने के लिए वहन, घर में काम के लिए नीकर आफिर में अपनी शानदार एसी चैम्बर पहन के लिए डीजल की सुधा मिलती है। इसके बाद भी अधिकारी फाइलों में हस्ताक्षर नहीं करते। वहीं परिषद के बीच में के बीच में कुछ बोलना वाहे से शिवण सोनी से इस पर अधति जताई। जिल्दके बाद वह चुपचाप बैठ गए।

पार्षद दिवाकर सारंग ने परिषद की बैठक में कछ के स्वतः अडियन में छिदवाड़ा परेरित बद से कातर हो गई है। महापौर विक्रम अहाके के पास स्वास्थ्य विभाग है। पिछले बजट निगम को नबर वन तैयार आरगे। महभऔर पुरस्कार लेने भोभाल तो पहुचे, लेकिन निगम 14 में से प्रिडसकर 54 वें स्थान पर पहुंच गया।

सीवर लाइन की जांच हो ;- पार्षद संदीप चौहान ने परिषद की बैठक में सीवर लाइन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कमिश्नर महापौर से कहा कि सीवर राइन का काम रोका जाए। इसकी जांच कराई जाए। इसमें जो भी खामियां पाई जाएं। उसके बाद कंपनी से जुर्माना यूखा जाए। वहीं उन्होंने गुलाबरा में बर्मन की जमीन से कचरा पर उठाने का भी मुद्‌दा भी उठाया। कचरा घर से उठ रही बदबू से आसपास के रहवासी परेशान हो रहे है।