छिंदवाडा से महिला प्रत्याशी उतार सकती है भाजपा..

हाल ही में भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। शेष बची पांच सीटों पर सस्पेंस बना हुआ है, जिनमे सबसे प्रमुख छिंदवाड़ा, बालाघाट ,इंदौर, उज्जैन एवं धार सीटों पर प्रत्याशियों की धोषणा होना बाकी हैं, उन सीटों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। प्रदेश के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उड़ती-उड़ती खबर आई है कि शंकर लालवानी का टिकट कट गया है। उनकी जगह किसी महिला को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। उन्होंने संकेत दिए कि जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होना बाकी है , वहां से किसी महिला को उम्मीदवार बनाया जा सकता है ….

भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं छिंदवाड़ा ,बालाघाट, इंदौर, उज्जैन और धार सीटों पर प्रत्याशी अब तक सामने नहीं आए हैं। इन पांच में से सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही कांग्रेस के पास है। शेष भाजपा की सीटो पर भाजपा का कब्ज़ा है ! छिंदवाडा लोकसभा सीट पर किसी ग्लेमरस महिला प्रत्याशी के नाम पर मंथन चल रहा है !

जानकार बताते है कि सिर्फ छिंदवाडा सीट को छोड़कर बाकी चार सीटों पर बड़े नेताओं की आपसी खींचतान भी बड़ा कारण है !  वहीं केंद्र सरकार ने हाल ही में महिला आरक्षण बिल पारित किया जा चुका है। इसके चलते 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होगी। यह नियम अभी लागू नहीं हुआ है, लेकिन भाजपा महिलाओं को प्रतिनिधित्व देकर महिला वोटरों को साधने की कोशिश में जुटी है।

24 सीटों में भाजपा ने अभी चार सीट जिसमे सागर से लता वानखेड़े , रतलाम से अनिता नागर सिंह चौहान ,शहडोल से हिमाद्री सिंह और भिंड से संध्या राय को टिकट दिया है शेष इन पांच सीटों पर महिला प्रत्याशी धोषित कर महिलाओं के वोट बटोरने पर विचार किया जा रहा है और इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा भी जा सकता है