Sbi करोडो कमाने के बाद ,कुछ राहत के एलान..

भारतीय स्टेट बैंक ने आपने ग्राहकों  से करोडो कमाने के बाद कुछ राहत के एलान किये है . एसबीआई ने एलान किया है कि वो मिनिमम बैलेंस रखने का चार्ज और एसएमएस चार्जेज अब बचत खाता वाले ग्राहकों से नहीं लेगा. SBI ने ट्वीट कर कहा है कि आपको एसएमएस सेवा और मासिक न्यूनतम राशि नहीं रखने पर भी शुल्क नहीं लेगा.

44 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को ये सुविधा मिलेगी. एसबीआई के फैसले के बाद लोग सवाल पूछने लगे कि क्या क्या यह सुविधा उन सभी एसबीआई बचत खातों के लिए भी है जिनमें इंटरनेट बैंकिंग और चेक बुक की सुविधा है? इसके जवाब में एसबीआई ने कहा कि ये चार्जेस सभी बचत खातों के लिए लागू है

गौरतलब है कि एसबीआई 1,00,000 रुपये से ज्यादा का औसत मासिक बैलेंस करने वाले बचत खाताधारकों को असीमित लेनदेन की सुविधा देता है. वहीं अन्य नियमित बचत खाताधारकों को बैंक 8 मुफ्त लेनदेन की सुविधा देता है जिसमें 5 एसबीआई एटीएम और 3 किसी अन्य बैंक के एटीएम से मुफ्त लेनदेन शामिल हैं. इसके अलावा गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम लेनदेन होते हैं, जिसमें 5 लेनदेन एसबीआई से किए जा सकते हैं, जबकि 5 अन्य बैंकों के एटीएम से निशुल्क किए जा सकते हैं.